धर्मेंद्र जी की हालत को लेकर बेहद दुखी हैं अमिताभ बच्चन, रात 3 बजे अपना दर्द किया बयां

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 01:29 PM (IST)

नारी डेस्क:    कल से  दिग्गज फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्रसे जुड़ी कई तरह की बातें सामने आ रही थी, लेकिन उनके परिवार ने सभी अफवाहों का खंडन कर दिया था। पर लगता है धर्मेंद्र के खास मित्र  अमिताभ बच्चन को आभास हो गया है उनके दोस्त ठीक नहीं है तभी तो उन्होंने देर रात एक अजीब सा पोस्ट किया था। 

PunjabKesari
 धर्मेंन्द्र पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, उन्हें यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ देर पहले खबरें आई कि वह इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन यह सब झूठा निकला। ऐसे में  अमिताभ बच्चन ने  देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जो उनके दर्द को बयां कर रहा था। 


अमिताभ बच्चन एक्स हैंडल पर लगातार पोस्ट करते  रहते हैं।  11 नवंबर के तड़के 3:38 बजे उन्होंने कुछ नहीं लिखा। सिर्फ ट्वीट संख्या 'T 5561 -' लिखकर छोड़ दिया और इसके बाद से ही यूजर्स को ये आभास हो गया कि  उन्होंने अपने दोस्त धर्मेंद्रे के लिए पोस्ट किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

static