Forbes 2020 लिस्ट में शामिल होने वाले अक्षय कुमार अकेले भारतीय सेलेब्रिटी
punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 02:30 PM (IST)
बाॅलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार अपनी दमदार फिल्मों से बाॅक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाए हुए हैं। जिसके चलते वो दुनिया के सबसे कामयाब सेलेब्रिटीज़ में शामिल हो चुके हैं। फोर्ब्स मैगजीन की टॉप 100 सेलेब्रिटी लिस्ट में शामिल होने वाले अक्षय कुमार इकलौते भारतीय कलाकार हैं। अक्षय ने इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर्स विल स्मिथ और जेनिफर लोपेज जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
फोर्ब्स हर साल दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट निकालता है। अक्षय फोर्ब्स 2020 की लिस्ट में 52वें नंबर पर हैं। उनकी कुल कमाई 48.5 मिलियन डॉलर्स है। खास बात ये है कि अक्षय कुमार ने साल 2019 की फोर्ब्स हाईएस्ट पेड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में भी जगह बनाई थी। इस लिस्ट में अक्षय चौथे स्थान पर थे।
फोर्ब्स के साथ बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा कि मैं बस 10 करोड़ रुपये कमाना चाहता था। मैं आख़िरकार इसान हूं। जब मैंने 10 करोड़ कमा लिये तो सोचा, 100 करोड़ क्यों नही कमा सकता। ईमानदारी से कहूं तो इसके बाद मैं रुका नहीं। इसके अलावा अक्षय कहते हैं कि आपको वक़्त के साथ बदलना पड़ता है। स्क्रीनप्ले से लेकर स्क्रिप्ट और तकनीक तक। शूटिंग करने के तरीके, दर्शक सब बदल जाते हैं। मेरे चेक पर ज़ीरो की संख्या भी बदल गयी है। सब कुछ बदल गया है।
इस लिस्ट में टॉप 10 सेलेब्रिटीज़ में कायली जेनर, कानये वेस्ट, रोजर फेडरर, क्रिस्टियानी रोलनाल्डो, लॉयनेल मेसी, टायलर पेरी, नेयमार, हॉवर्ड स्टर्न, लेब्रॉन जेम्स और ड्वेन जॉनसन शामिल हैं।