पवित्रा पुनिया के धर्म बदलने वाले बयान पर एजाज खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है असली बात

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 01:55 PM (IST)

नारी डेस्क:  पवित्रा पुनिया और एजाज खान की प्रेम कहानी बिग बॉस से शुरू हुई और अब वह आरोपों के साथ खत्म हो गई। काफी उतार-चढ़ाव के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। वैसे तो दोनों को अलग हुए एक साल हो गया है लेकिन अब पवित्रा के कुछ ऐसे खुलासे कर दिए जिसने तूफान मचा दिया। अब इस मामले में एजाज ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने उपर लगे आरोपों पर सफाई दी है।

PunjabKesari
दरअसल एक इंटरव्यू में पवित्रा ने एजाज के साथ  रिश्ते के टूटने की वजह बताई थी। उनका कहना था कि एजाज ने उन्हें धर्म परिवर्तन कन्वर्ट कराने की कोशिश की थी। उनका  कहना है कि उन्होंने एजाज को पहले ही मना कर दिया था कि वह इस्लाम नहीं कबूलेंगी। अब एजाज के स्पोक्सपर्सन ने एक्टर की तरफ से कहा है कि एक्ट्रेस के बयान से एजाज के परिवार पर गहरा असर पड़ा है क्योंकि उनके रिश्ते में कभी धर्म की मुद्दा था ही नहीं।

PunjabKesari
एजाज के प्रवक्ता ने कहा कि  एक्टर के पिता को उनके दोस्तों के फोन आ रहे हैं कि क्या उनके बेटे ने गर्लफ्रेंड को इस्लाम अपनाने के लिए कहा है? इस बात से वह बेहद दुखी हैं क्योंकि जब उन्हें एजाज और पवित्रा के रिश्ते के बारे में पता चला था तो वह सबसे ज्यादा खुश थे। आधिकारिक बयान में, एजाज के प्रवक्ता ने यह भी खुलासा किया कि उनके रिश्ते में धर्म कभी भी नहीं था और अब इसे घसीटा जा रहा है, जबकि खत्म हो गया है।

PunjabKesari
दरअसल हाल ही कि इंटरव्यू में जब पवित्रा से पूछा गया कि क्या धर्म उनके ब्रेकअप का एक प्रमुख कारण था तो उन्होंने साफ तौर पर कहा नहीं बिल्कुल नहीं। धर्म कभी भी कोई समस्या नहीं थी और यह बात उन्होंने खुद अपने रिश्ते की शुरुआत में कही थी कि वह धर्म परिवर्तन नहीं करेगी। अब केवल धर्म परिवर्तन वाला हिस्सा ही लोग देख रहे हैं। बाकी चीजों पर गौर ही नहीं कर रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static