बहू के इश्क में बेटे का कत्ल, साजिश ऐसी शातिर रची कि केस सुलझाने में लगे 4 महीने
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 02:41 PM (IST)

नारी डेस्क: यह चौंकाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के लडमरा गांव की है। यहां रहने वाले चरन सिंह ने एक ऐसा अपराध कर डाला, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। चरन सिंह अपने बेटे पुष्पेंद्र सिंह के साथ रहता था। जब पुष्पेंद्र की शादी हुई तो उसके पिता को अपनी ही बहू से इश्क हो गया। बेटे को जब यह बात पता चली तो उसने इसका जोरदार विरोध किया और पत्नी को लेकर मथुरा चला गया।
होली के दिन घर लौटा बेटा, पिता ने रची खौफनाक साजिश
14 मार्च को होली के दिन पुष्पेंद्र अपनी पत्नी के साथ घर आया।होली के दिन भी चरन सिंह ने बहू से अभद्रता की, जिस पर पुत्र-पिता में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर पिता ने बेटे के सीने में लोहे की सबल (रॉड) से वार कर दिया। पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या छिपाने के लिए चरन सिंह ने खौफनाक साजिश रची। उसने बेटे के सीने के जख्म में एक कारतूस फंसा दिया ताकि लगे कि उसने खुद को गोली मारी है। उसने पुलिस को बताया कि बेटे ने आत्महत्या की है।
पुलिस को शक हुआ, शुरू हुई गहराई से जांच
शुरुआत में मामला आत्महत्या का बताया गया। लेकिन फोरेंसिक टीम को जांच के दौरान कुछ असामान्य बातें दिखीं। बेटे के शरीर पर जो घाव थे, वो गोली से नहीं बल्कि धारदार रॉड से हुए हमले के लग रहे थे। शुरू में पुलिस को मामला आत्महत्या जैसा ही लगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच में सामने आया कि पुष्पेंद्र की मौत गोली से नहीं, लोहे की रॉड से हुई थी।
इसके बाद पुलिस ने घटना की हर एंगल से जांच की, परिवार के लोगों से पूछताछ की और शारीरिक साक्ष्यों को इकट्ठा किया।
ये भी पढ़े: मंदिर में चोरी की फिर वहीं सो गया चोर, सुबह आंख खुली तो सामने थी पुलिस
लिस का खुलासा और आरोपी की गिरफ्तारी
चार महीने की लगातार जांच के बाद पुलिस को यह पक्का यकीन हो गया कि हत्या पिता चरन सिंह ने ही की है। अंततः पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसीपी मयंक तिवारी ने बताया, "शुरुआत में यह मामला आत्महत्या जैसा लग रहा था। लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट और गहन पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आई। पिता ने बहू के प्रति गलत भावना रखते हुए बेटे की हत्या की। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।"
यह मामला सिर्फ हत्या नहीं है यह पारिवारिक रिश्तों की पवित्रता को कलंकित करने वाला अपराध है। एक पिता ने नाजायज़ भावना और अहंकार के चलते अपने बेटे की जान ले ली और फिर दुनिया को धोखा देने की कोशिश की।