बुजुर्ग जोड़े ने 44 साल बाद लिया तलाक, 70 साल के पति ने 73 साल की पत्नी को जमीन बेचकर दिए 3 करोड़
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 12:24 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड में शादी क 15 या 20 साल बाद तलाक लेने की खबरें तो आम है आज हम आपको ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हैंं, जिन्होंने शादी के 44 साल बाद तलाक लिया है। 70 साल के पति ने अपनी 73 साल की पत्नी को जमीन बेचकर 3 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता दिया। इसके लिए दोनों ने 18 साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। अब यह तलाक चर्चाओं में बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा ने जेल में बिताए 63 दिनों को किया याद
दंपत्ति के हैं तीन बच्चे
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दंपत्ति की शादी अगस्त 1980 को हुई थी, उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है। रिश्ते खराब होने के बाद से पति-पत्नी 8 मई 2006 से अलग रह रहे थे, जिसके बाद उन्होंने तलाक लेने का फैसला लिया। पति ने करनाल की फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी।
यह भी पढ़ें: रोजाना इन Natural Oils से करें गर्दन की मसाज
11 साल से लड़ रहा थे केस
बताया गया कि 2013 में अदालत ने उनकी दायर की गई तलाक की अर्जी खारिज कर दी। इसके बाद पति ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में अपील की. जहां ये मामला लगभग 11 साल तक लंबित रहा। फिर इस मामले को हाईकोर्ट ने मध्यस्थता केंद्र भेज दिया, जहां पति और पत्नी के बीच मध्यस्थता हुई, जिसमें पति ने 3.07 करोड़ रुपये के भुगतान पर तलाक के लिए सहमति जताई।
यह भी पढ़ें: शक्तिमान एक्टर ने शत्रुघ्न के संस्कारों पर उठाए सवाल तो सोनाक्षी ने दे डाली धमकी
पति ने पत्नी को दिया दो करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट
इस मामले को निपटाने के लिए पति ने अपनी जमीन बेचकर दो करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट दिया और 50 लाख रुपये नकद दिए। कोर्ट के फैसले में कहा गया कि पत्नी और बच्चों का पति या उसके उत्तराधिकारियों पर कोई दावा नहीं होगा। पति की मृत्यु के बाद भी पत्नी और बच्चे उसकी संपत्ति पर कोई दावा नहीं करेंगे। संपत्ति उत्तराधिकार के नियमों के अनुसार बंटेगी, जिसमें पत्नी और बच्चे शामिल नहीं होंगे।