14 साल की लड़की के लिए क्रिकेट बना काल !विराट कोहली के आउट होते ही थमी सांसें
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 12:27 PM (IST)

नारी डेस्क: रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दौरान जब पूरा देश की निगाहें टीवी पर टिकी हुई थी तब एक लड़की के साथ कुछ ऐसा हो गया कि उसने दुनिया से ही अलविदा कह दिया। 14 साल की एक बच्ची उस समय सदमे में आ गई जब देश की शान विराट कोहली आउट हो गए, एक तरफ विराट की विकेट गिरी दूसरी तरफ इस लड़की ने दम तोड़ दिया। इस हैरान कर देने वाली घटना ने सभी की चिंताएं बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हाइजैक ट्रेन से छुड़ाए गए 104 बंधक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आठवीं कक्षा की छात्रा प्रियांशी पांडे क्रिकेट की बड़ी फैन थी और विराट कोहली को बेहद पसंद करती थी। रविवार को जब विराट कोहली दो गेंदों में मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए, तो प्रियांशी इस कदर सदमे में आ गई कि बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टर्स ने बताया कि हार्ट अटैक के चलते लड़की की जान गई।
यह भी पढ़ें: 14 या 15 मार्च..कब है होली ?
हालांकि प्रियांशी के पिता अजय पांडेय का कहना है कि विराट के आउट होने के चलते उनकी बेटी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड की इनिंग देखने के बाद वह मार्केट चले गए थे, वहीं उन्हें कॉल आया कि प्रियांशी गिर गई है। उनको ऐसा नहीं लगता कि मैच देखने की वजह से उनकी बेटी की मौत हुई है। उनकी मानें तो जब हादसा हुआ, उस वक्त तक भारत का कोई विकेट नहीं गिरा था.