फवाद खान की हमसफर है बॉलीवुड डीवाज से भी खूबसूरत
punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 04:18 PM (IST)

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की पर्सनैलिटी और उनकी एक्टिंग के लाखों चाहने वाले हैं। 'जिंदगी गुलजार' सिरियल से उन्होंने बहुत ही कम समय में भारत के अलावा दूसरे देश के लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। जितने हैंडसम फवाद खान है उतनी ही खूबसूरत उनकी पत्नी है। आज हम आपको उनके हसफर के बारे में बताएंगे।
फवाद खान की पत्नी का नाम सदाफ खान है। दोनों एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं। इसी दौरान फवाद और सदाफ को प्यार हो गया। दोनों ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2005 में शादी की। आज दोनों दो बच्चे के माता-पिता है।
बहुत कम लोग जानते होंगे की फवाद खान एक्टिंग के अलावा बेहतरीन सिंगर भी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत बतौर सिंगर के रूप में ही की थी।