हिना खान का पाकिस्तान को करारा जवाब: धमकियों के बावजूद अपने देश के साथ खड़ी

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 02:53 PM (IST)

 नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान के तनाव और ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया था। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान समर्थकों से धमकियां और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हिना ने इन धमकियों का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और साफ कहा कि वह हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहेंगी।

धमकियों और ट्रोलिंग का खुलासा

हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपने देश के समर्थन में बयान दिया और उसके बाद उन्हें धमकी भरे और अपमानजनक संदेश मिलने लगे। उन्होंने लिखा, "सीमा पार से मैंने हमेशा प्यार ही देखा है, लेकिन इस बार जब मैंने अपने देश का समर्थन किया तो मुझे गालियां दी गईं, मुझे अनफॉलो किया गया और धमकी दी गई कि वे मुझे अनफॉलो करेंगे। इस नफरत में केवल मैं ही नहीं, मेरी मेडिकल स्थिति, मेरा परिवार और मेरा धर्म भी निशाने पर है।"

PunjabKesari

ट्रोलर्स को हिना का करारा जवाब

इसके साथ ही हिना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया। उन्होंने कहा, "मैं आपसे मेरे देश का समर्थन करने की उम्मीद नहीं करती, लेकिन कम से कम इंसानियत की उम्मीद रखती हूं। अब मुझे फर्क समझ आ गया है। मैं सबसे पहले एक भारतीय हूं और हमेशा रहूंगी। जो मुझे अनफॉलो करना चाहता है, वह कर सकता है। मैं हमेशा अपने देश के साथ खड़ी रहूंगी।" हिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के अंत में “जय हिंद” भी लिखा।

ये भी पढ़ें: मजदूर पिता का एकलौता बेटा देश के लिए हो गया शहीद, मां ने तिरंगे में दी अंतिम विदाई

हिना खान का करियर  

हिना खान का करियर बेहद सफल रहा है। उन्हें टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर व्यापक पहचान मिली। इसके बाद वह कई रियलिटी शो, फिल्में और वेब सीरीज में भी नजर आईं। हिना अपने बेबाक अंदाज और स्पष्ट विचारों के लिए जानी जाती हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static