ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी सितारों की नाराज़गी, हानिया आमिर ने कहा - 'यह कायरता है'
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:29 AM (IST)

नारी डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकवादी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई को "ऑपरेशन सिंदूर" नाम दिया गया। भारत की इस सैन्य कार्रवाई की जहां भारतीय जनता और सेलेब्रिटीज ने सराहना की, वहीं पाकिस्तान के कुछ फिल्मी सितारों ने इसकी आलोचना की है।
हानिया आमिर ने एयर स्ट्राइक को बताया 'कायरता'
पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर अपनी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फातिमा भुट्टो का एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें इस ऑपरेशन को 'कायरता' करार दिया गया है। भले ही हानिया का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक है, लेकिन उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
माहिरा खान ने जताई चिंता
दूसरी ओर, मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी इसी ट्वीट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, "गंभीरता से, यह कायरता है! अल्लाह हमारे देश की हिफाजत करे, और सबको समझ दे। आमीन।" उनका यह बयान भी अब इंटरनेट पर तेज़ी से फैल रहा है।
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान में मचा हड़कंप, शहबाज़ शरीफ की बड़ी चेतावनी– कहा...
फातिमा भुट्टो का आरोप
इस पूरी बहस की शुरुआत पाकिस्तान की लेखिका फातिमा भुट्टो के एक ट्वीट से हुई। उन्होंने दावा किया कि भारत की इस कार्रवाई में एक बच्चा बुरी तरह घायल हुआ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- "भारत की आक्रामकता का एक मासूम बच्चा शिकार बना है। कौन सा देश रात को लोगों के सोते वक्त नागरिक इलाकों पर बम बरसाता है?"
इसके अलावा उन्होंने भारत की तुलना इज़राइल से करते हुए आरोप लगाया कि भारत ने भी अब अंतरराष्ट्रीय नियमों और कूटनीति का अनादर करना शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अब तक अपने दावों को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं दिया है, जिससे वो एक 'दुष्ट अभिनेता' की तरह व्यवहार कर रहा है।
भारतीय सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया
जहां भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स भारतीय सेना की इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी सितारों के बयानों पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है — एक तरफ देशभक्ति और आतंक के खिलाफ सख्त कदम की मांग है, वहीं दूसरी ओर मानवीय नुकसान पर चिंता जताई जा रही है।