सीजफायर पर ट्वीट कर मुश्किल में फंसे सलमान खान, पोस्ट डिलीट करने के बाद भी ट्रोलिंग जारी
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 12:00 PM (IST)

नारी डेस्क: सलमान खान अपने एक ट्वीट की वजह से एक बड़ी कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं। उन्होंने हाल ही में युद्धविराम (सीजफायर) को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब कई लोग बॉलीवुड और सलमान खान को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
क्या था सलमान खान का ट्वीट?
सलमान खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक ट्वीट किया था। उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया था। लेकिन जब बात आई 'ऑपरेशन सिंदूर' की, जिसमें भारत ने आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की, तो सलमान ने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसी बीच उन्होंने सीजफायर पर एक ट्वीट किया-"सीजफायर के लिए भगवान का शुक्र है।"उनका ये ट्वीट तुरंत वायरल हो गया और लोगों को यह बात नागवार गुज़री।
क्यों हो रही है ट्रोलिंग?
लोगों को लगता है कि सलमान खान का ये ट्वीट पाकिस्तान के प्रति नरमी दिखाता है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें 'गद्दार' तक कह दिया। कुछ ने सवाल उठाया कि जब देश के जवान ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई कर रहे हैं, तो उस पर सलमान खान और अन्य बड़े एक्टर्स जैसे शाहरुख और आमिर खान चुप क्यों हैं?
एक यूजर ने लिखा –“पहलगाम हमले पर कोई ट्वीट नहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी, लेकिन सीजफायर पर शुक्रिया? क्या ये पाकिस्तान के लिए साइलेंट सपोर्ट है?”
पोस्ट डिलीट करने के बाद भी नहीं थमा गुस्सा
बवाल बढ़ने के बाद सलमान खान ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तब तक कई लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था और सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। अब लोग कह रहे हैं कि ट्वीट डिलीट करने से कुछ नहीं होगा, क्योंकि भरोसा उठ गया है।
बॉयकॉट की मांग तेज
अब सोशल मीडिया पर कई यूजर्स सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को बॉयकॉट करने की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – "सलमान खान अब एक्टर के तौर पर खत्म हो चुके हैं।" दूसरे ने कहा – "बॉलीवुड को पूरी तरह बॉयकॉट करना चाहिए, ये लोग आतंकियों पर चुप रहते हैं और फिर शांति की बात करते हैं।"