ये हैं पाकिस्तान के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2016 - 12:03 PM (IST)

बटवारे के बाद हमारा देश दो हिस्सों में बंट गया और इनमें से कई खूबसूरत जगहें भारत के हिस्से में अा गई तो कई हमारे पडोसी देश पाकिस्तान के पास चली गई। वैसे तो पाकिस्तान ज्यादातर आतंकवाद और हिंसा को लेकर चर्चा में रहता है लेकिन पाकिस्तान में भी बहुत सी खूबसूरत जगहें है जहां पर घुमा जा सकता है।
 
 
 
पड़ोसी देश बहुत-सी हरी घाटियां, घने जंगल अौर खूबसूरत नदियों, झीलों वाला देश है। यहां अापको घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मिल जाएंगी। खास बात है कि नॉर्दर्न पाकिस्तान और इसके कश्मीर रीजन में कई प्लेसेज  टूरिस्टों के लिए जाने जाते है। पाकिस्तान में मौजूद नीलम वैली को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। वहीं दूसरी तरफ स्वात वैली को मिनी स्विटजरलैंड माना जाता है। जहां घूमने के लिए लोगों की तदाद लगी रहती है। अाज अापको पाकिस्तान की कुछ एेसी ही खूबसूरत जगहों की तस्वीरें दिखाएंगे जिनको देखकर अापको भी वहां घूमने का दिल करेगा। अाइए देखते ये तस्वीरें...

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static