पाकिस्तान से दोस्ती भारी पड़ी... तुर्की और अजरबैजान के टूर पैकेज हो रहे रद्द
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 12:29 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर अब पर्यटन उद्योग पर भी साफ नजर आ रहा है। जहां एक तरफ कश्मीर विवाद के कारण कश्मीर में पर्यटन प्रभावित हो रहा है, वहीं दूसरी ओर तुर्की और अजरबैजान में भी भारतीय पर्यटकों की बुकिंग में भारी गिरावट देखी जा रही है। इन दोनों देशों ने पाकिस्तान को खुला समर्थन दिया है, जिससे भारत में गुस्से का माहौल है और इसके परिणामस्वरूप भारतीय पर्यटक इन देशों में अपनी छुट्टियों की यात्रा रद्द कर रहे हैं।
बुकिंग में भारी गिरावट
विभिन्न टूर ऑपरेटर्स के अनुसार, तुर्की और अजरबैजान के लिए की गई बुकिंग में 30 से 80 प्रतिशत तक की कमी आई है। इंडियन असोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IOTA) के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने बताया कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद खासकर सोशल मीडिया पर तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ एक मुहिम तेज हो गई है। इस कारण से इन देशों के लिए की गई बुकिंग में लगातार कमी आ रही है।
लखनऊ में भीषण अग्निकांड, चलती बस में आग लगने से जिंदा जले 5 यात्रीhttps://t.co/JYTbOnkB7u#burningbus #fireinbus #lucknowincident #bihartodelhi #passengerdeath pic.twitter.com/J1cf1h3zwr
— Nari (@NariKesari) May 15, 2025
समर्थन से नाराजगी
भारत में लोग इन दोनों देशों द्वारा पाकिस्तान को खुला समर्थन दिए जाने से नाराज हैं और इस वजह से इन देशों की यात्रा को टाल रहे हैं। कई टूर ऑपरेटरों ने बताया कि 20 से 50 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो चुकी हैं, और लोग अब दूसरे विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है, यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। इस समय भारतीय पर्यटक अब तुर्की और अजरबैजान की बजाय जॉर्जिया, आर्मेनिया जैसे देशों में यात्रा की योजना बना रहे हैं, साथ ही सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया और यूरोपीय देशों में भी बुकिंग बढ़ी है। कश्मीर में पर्यटन मुश्किल होने के कारण लोग हिमाचल, उत्तराखंड और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों की तरफ भी रुख कर रहे हैं।
भारत से टकराना पड़ा महंगा, अब इन दो देशों का बायकॉट कर रहे भारतीय पर्यटक, मालदीव जैसा होगा अंजाम#BoycottTurkey #BoycottTurkeyTourism #BoycottAzerbaijan #IndianArmy #Turkey #Azerbaijan #TurkeyDrone #IndiaPakistanTensions https://t.co/oIRY7W7cPq
— Punjab Kesari (@punjabkesari) May 12, 2025
प्रमोशन और ऑफर भी बंद
कुछ ट्रैवल कंपनियां तुर्की और अजरबैजान के लिए अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दे रही हैं। मेक माई ट्रिप और ईज माई ट्रिप जैसे पोर्टल्स ने इन देशों में बुकिंग कम होने और कैंसल होने के आंकड़े जारी किए हैं। मेक माई ट्रिप ने बताया कि पिछले हफ्ते में तुर्की और अजरबैजान के लिए बुकिंग में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि कैंसलेशन में 250 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इस मुद्दे पर ईज माई ट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा कि जब ये देश पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं, तो भारतीय पर्यटकों को इन देशों की यात्रा क्यों करनी चाहिए?
भारत से बड़ा व्यापार
ट्रैवल एजेंट्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) के सदस्य राजन सहगल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देशभर के ट्रैवल एजेंट्स उन्हें बता रहे हैं कि तुर्की और अजरबैजान के लिए बुकिंग में 70-80 प्रतिशत गिरावट आई है। अज़रबैजान और तुर्की में भारतीय पर्यटकों की संख्या पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। तुर्की में जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या पिछले 7-8 साल में करीब 10 गुना बढ़ी है, वहीं अज़रबैजान में दो-तीन सालों में ये आंकड़ा पांच गुना बढ़ा है।
ये भी पढ़ें: FWICE ने फिल्म इंडस्ट्री से की अपील – "तुर्की में शूटिंग से बचें, राष्ट्र पहले आता है"
मिल रहा समर्थन
इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की पर्यटन समिति ने भी टूर ऑपरेटरों के इस फैसले का समर्थन किया है। समिति के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवाद के समर्थन को देखते हुए यह बायकॉट सही कदम है। उन्होंने कहा कि भारतीयों को उन देशों का चुनाव करना चाहिए जो आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ खड़े हैं और शांति को बढ़ावा देते हैं।
#BoycottTurkey : आंखें खोल लो भारतीयों, #Turkey भूल गया #India के एहसान, आप ही के पैसे से दुश्मन को बना कर दे रहा #Drone! लेकिन अब बस, ना Turkey का खाएं, ना Turkey जाएं #JaiHind#turkey #IndiaPakistanTensions #IndiaPakistanConflict #turkeytravel #destinationwedding pic.twitter.com/BfmTF41c0e
— Nari (@NariKesari) May 14, 2025
क्या कहते हैं आंकड़े?
तुर्की और अजरबैजान में भारतीय पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, लेकिन अब इन देशों में भारतीय पर्यटकों की संख्या में गिरावट आने की संभावना है। पिछले साल, अजरबैजान में 2.43 लाख भारतीय पर्यटक गए थे, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 1.17 लाख था। इसी तरह तुर्की में 2024 में 3.3 लाख भारतीय पर्यटकों ने यात्रा की, जबकि 2023 में यह संख्या 2.74 लाख थी।
इस प्रकार, भारत-पाकिस्तान के तनाव का पर्यटन पर गहरा असर पड़ रहा है और अब तुर्की और अजरबैजान में भारतीय पर्यटकों की संख्या घटने का स्पष्ट संकेत मिल रहा है