प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर के पास पाकिस्तान ने किया विस्फोट, चारों तरफ मची अफरा- तफरी
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:56 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के मध्य सैन्य संघर्ष के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चिंतपूर्णी मंदिर के पास एक गांव में मिसाइल के पुर्जों जैसी, धातु की एक संदिग्ध वस्तु मिली है। अधिकारियों ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित बेहड़ गांव में शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे विस्फोट की आवाज सुनाई दी, जबकि क्षेत्र में पूरी तरह से ‘‘ब्लैकआउट'' था। यह गांव पंजाब से सटा हुआ है।
किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह इस वस्तु को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। इस घटना की पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वस्तु निष्क्रिय है लेकिन विशेषज्ञों की एक टीम इसकी जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने शुक्रवार रात उत्तरी क्षेत्र में हमले की कोशिश की और ऐसा लग रहा है कि निष्क्रिय किए गए रॉकेट का टूटा हिस्सा बेहड़ गांव में आ गिरा। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और निवासियों से सतर्क रहने और ऐसी वस्तुओं के पास न जाने को कहा है क्योंकि वे खतरनाक हो सकती हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब दो बजे सेना के विमानों की आवाजें आने के बाद हमीरपुर में भी लोगों की नींद उड़ गई और कई निवासियों ने अपने घरों की लाइट बंद कर दीं। हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सभी विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने से बचने और कृत्रिम मेधा की मदद से तैयार की गईं फर्जी खबरों तथा वीडियो से सावधान रहने की भी अपील की।