भारत-पाक तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से 135 फ्लाइट्स रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 04:30 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब हवाई यात्राओं पर भी साफ दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी करीब 135 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। इनमें से 65 आने वाली उड़ानें थीं, जबकि 66 फ्लाइट्स जाने वाली थीं। इसके अलावा कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी रद्द किया गया है।
विदेशी एयरलाइंस पर भी असर
अमेरिकन एयरलाइंस जैसी विदेशी विमान कंपनियों ने भी अपनी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया है। भारत में बढ़ते तनाव और एयरस्पेस की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
एयरपोर्ट की सुविधाएं चालू, पर एयरस्पेस बना समस्या
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने जानकारी दी है कि एयरपोर्ट के सभी चारों रनवे चालू हैं, और सभी टर्मिनल्स पर काम सामान्य रूप से चल रहा है। लेकिन, एयरस्पेस में बदलाव के कारण फ्लाइट्स पर असर पड़ रहा है। यानी उड़ानों के रूट और ऊंचाई में जो बदलाव किए जा रहे हैं, उसी के चलते ये कैंसिलेशन हो रहे हैं।
10 मई तक नॉर्थ इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द
इंडिगो और एयर इंडिया ने नॉर्थ इंडिया के कई बड़े शहरों जैसे जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, जोधपुर, और धरमशाला से चलने वाली फ्लाइट्स को 10 मई तक रद्द कर दिया है। इसके साथ ही एयर इंडिया ने दो अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को दिल्ली डायवर्ट किया है ताकि यात्रियों को सुरक्षित और वैकल्पिक व्यवस्था मिल सके।
ये भी पढ़े: गुरदासपुर में Blackout के आदेश, रात 9 से 5 बजे तक रहेगा अंधेरा
इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी बदलना पड़ा रास्ता
भारत की हालिया सैन्य कार्रवाई के बाद अब कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें पाकिस्तानी एयरस्पेस से गुजरने से बच रही हैं। यानि, वे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को बायपास करके ही अपनी मंज़िल तक पहुँच रही हैं। इससे साफ है कि सीमा पर तनाव का असर अब वैश्विक विमानन नेटवर्क पर भी पड़ रहा है।
भारत-पाक तनाव ने जहां देश के हवाई मार्गों को बाधित किया है, वहीं अब इसका सीधा असर इंटरनेशनल एविएशन पर भी देखा जा रहा है। अगले कुछ दिनों तक यात्रियों को सावधान और अपडेटेड रहना जरूरी है।