वैष्णो देवी मंदिर में भी Blackout, माता के दरबार को भी नहीं छोड़ा पाकिस्तान ने

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 11:50 PM (IST)

नारी डेस्क: माता वैष्णो देवी की नगरी कटड़ा में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब आसमान में संदिग्ध ड्रोन की हलचल देखी गई। जानकारी के अनुसार यह ड्रोन सीमावर्ती क्षेत्र अखनूर से कटड़ा की ओर आया और वैष्णो देवी की पहाड़ियों के ऊपर से उड़ता हुआ उधमपुर की ओर चला गया। ड्रोन की हलचल की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। 
 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर दिया भारत को धोखा
 

लोगों ने एहतियात के तौर पर अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं और सुरक्षित स्थानों की तलाश शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पूरे इलाके में पूर्ण ब्लैकआउट कर दिया गया। फिलहाल इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।


यह भी पढ़ें: संघर्ष विराम का क्या हुआ? 
 

 पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​मामले की जांच में जुट गई हैं। सूत्रों के अनुसार कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी ड्रोन की हलचल देखी, लेकिन सुरक्षा कारणों से वे अपना नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहते। इससे पहले श्रीनगर में भी कई धमाकों की आवाजें सुनी गई, जिससे लोगों में एक बार फिर से दहशत का माहौल पैदा हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static