100 में से मिले 100 नंबर, 12वीं टॉपर की मार्कशीट देख आप भी रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 10:55 AM (IST)

नारी डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12 की परीक्षा के परिणाम घोषित किए, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 0.41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 88.39 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया। टॉपरों में शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सावी जैन भी शामिल हैं, जिन्होंने 99.80 प्रतिशत नंबर प्राप्त किए हैं और परीक्षा में 500 में से 499 नंबर पाए हैं। वह आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: देश की सेवा में जुटे पिता, मां की हो गई मौत
सावी को इंग्लिश, पेंटिग, राजनीति विज्ञान और जियोग्राफी में 100 में से 100 नंबर मिले हैं। तो वहीं इतिहास में सावी को 100 में से 99, इकोनॉमिक्स (ऑप्शनल सब्जेक्ट) में 100 में से 97 नंबर मिले हैं, इस तरह से उन्हें 99.80 प्रतिशत प्राप्त हुआ। बुधवार को एएनआई से बात करते हुए, सावी जैन ने कहा- "मैं बहुत खुश हूं। हर कोई खुश है। मेरा परिवार और मेरे शिक्षक बहुत खुश हैं। मेरे पास पांच विषय थे: इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी और पेंटिंग। मैंने चार विषयों में पूरे अंक प्राप्त किए।" उन्होंने अपने अध्ययन कार्यक्रम के बारे में बताया- "मैं 4-5 घंटे स्वयं अध्ययन करती थी।"
यह भी पढ़ें: शराब की बुरी से बुरी लत भी छुड़ा सकती है वजन घटाने वाली ये दवा
जैन ने अपनी भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए कहा, -"मैं आईएएस के रूप में सिविल सेवा में शामिल होना चाहती हूं।" सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएँ 15 फरवरी को शुरू हुईं और क्रमशः 18 मार्च और 4 अप्रैल को समाप्त हुईं। कक्षा 10वीं के छात्रों ने 93.66 प्रतिशत उत्तीर्ण किया, जबकि 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की परीक्षा में पास हुए। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दसवीं और बारहवीं के छात्रों को बधाई दी, जिन्होंने नतीजे घोषित होने के बाद सीबीएसई की परीक्षा पास की।