जानिए क्यों और कब से मनाया जाता है ईस्टर डे?

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 01:05 PM (IST)

प्रभु यीशु की जितनी कामना करें उतनी कम है। ईसाई धर्म में प्रभु यीशु के जन्मदिन यानी 25 दिसंबर(क्रिसमस) के बाद ईस्टर का सबसे ज्यादा महत्व है। बतादें कि गुड फ्राइडे के तीन दिन बाद ईस्टर संडे सेलिब्रेट किया जाता है। कहा जाता है कि ईस्टर संडे के दिन यीशु कब्र से जीवित हो उठें थे। इस साल आज के दिन यानी 12 अप्रैल को यह पावन अवसर आया है।हर कोई यीशु प्रभु के दोबारा आने का खुशियों से जश्न मनाता है। कोई ख़ुशी से झूम उठता है तो कोई ईस्टर एग्स बनाकर सबको खुशिया बाटता है। 

PunjabKesari

यीशु के पुनर्जन्म का जश्न है ईस्टर 


गुड़ फ्राइडे के तीन बाद आने वाला संडे हर ईसाई के घर बड़ी धूम-धाम से बनाया जाता है। हर कोई यीशु के पुनर्जन्म का जश्न मिलकर बनाता है। 

PunjabKesari

 

ईस्टर एग करते है डेकोरेट 


ईस्टर अंडा यीशु मसीह के पुनरुत्थान का प्रतीक है। ईस्टर अंडे को चित्रित करना रूढ़िवादी और पूर्वी कैथोलिक चर्चों में एक विशेष रूप से प्रिय परंपरा है जहां यीशु मसीह के रक्त का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंडे को लाल रंग में रंगा जाता है। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Related News

static