बच्चों के साथ विंटर्स में घूमने का हैं प्लान, तो इस तरीके से करें Smart Packing

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 06:35 PM (IST)

नारी डेस्क: स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां पड़ने वाली है, ऐसे में बच्चे कहीं घूमने के लिए माता-पिता से जिद करते रहते हैं। सर्दी के मौसम में बच्चों के साथ यात्रा करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, ऐसे में यात्रा को सुखद बनाने के लिए पहले से तैयारी करें और मौसम के अनुसार पैकिंग करें। सही तरीके से पैकिंग करके आप अपनी यात्रा को सुखद और परेशानी मुक्त बना सकते हैं।  चलिए जानते हैं कैसे।

PunjabKesari
बच्चों के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था

बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लेयर्ड कपड़े पैक करें, जैसे गर्म इनर वियर, स्वेटर, जैकेट और विंटर कैप।  ठंडी और बारिश वाली जगहों पर वॉटरप्रूफ जैकेट बहुत उपयोगी होती हैं।  बच्चों के हाथ-पैर गर्म रखने के लिए ऊनी दस्ताने और मोजे जरूरी रखें। सामान को हल्का रखने के लिए मल्टी-फंक्शनल कपड़े पैक करें।  बच्चों के कपड़े रोल करके पैक करें ताकि बैग में अधिक जगह बने।  


यात्रा के दौरान उपयोगी सामान

 बच्चों के लिए हल्के लेकिन गर्म कंबल या पोर्टेबल स्लीपिंग बैग पैक करें।  गर्म पानी या दूध रखने के लिए थर्मल फ्लास्क रखें। डॉक्टर की सलाह से बच्चों के लिए जरूरी दवाइयां साथ रखें।  यात्रा के दौरान भूख लगने पर तुरंत देने के लिए सूखे स्नैक्स, बिस्किट और हल्का भोजन रखें।  छोटे बच्चों के लिए डायपर और वाइप्स अवश्य पैक करें।  

PunjabKesari
बच्चों की त्वचा की देखभाल

 ठंडी हवा से बच्चों की त्वचा और होंठ रूखे हो सकते हैं, इसलिए त्वचा की देखभाल के लिए मॉइस्चराइज़र और लिप बाम का इस्तेमाल करें।  धूप से बचाने के लिए हल्का सनस्क्रीन भी पैक करें।  


मौसम के अनुसार सामान

अगर बर्फीले इलाके में जा रहे हैं तो बच्चों के लिए बूट्स और स्नो सूट साथ ले जाएं।  ठंडी हवाओं से बचाने के लिए स्कार्फ और विंडशिटर जरूरी है।  बच्चों का पहचान पत्र और मेडिकल जानकारी साथ रखें।  यात्रा के रूट और ठहरने की जगह पहले से तय करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static