विंटर में स्टाइल और कम्फर्ट, दोनों को मैंटेन रखेंगी Cap

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 01:05 PM (IST)

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए स्वेटर्स, श्रग या वुलन के कपड़ों से तो पूरे शरीर को ढक लिया जाता है लेकिन सिर को कवर करने में लड़कियां काफी हिचकिचाती हैं। दरअसल, लड़कियां पुराने जमाने की कैप्स पहनने में शर्मिंदगी महसूस करती हैं, खासकर कॉलेज या ऑफिस गोइंग गर्ल्स, लेकिन लड़कियों की दुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइर्स ने कैप्स को भी कई एक्सपेरिमेंट दिए हैं। 

अक्सर लड़कियां कैप्स खरीदते समय ऐसी डिजाइन्स चूज करती हैं जोकि स्टाइलिश और कम्फर्ट हो। ऐसे में मार्कीट में आपको कई वैराइटी की कैप्स मिल जाएंगी जिनको पहनकर आप कूल तो दिखेगी साथ ही आपको ठंड भी कम लगेगी। तो चलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट कैप्स डिजाइन्स दिखाते हैं जो लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

PunjabKesari

अगर आप कूल के साथ कुछ डिफरैंट भी दिखना चाहती हैं तो डबल पॉम-पॉम वाली कैप्स ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

आप वुलन में ब्वॉय स्टाइल कैप भी चूज कर सकती हैं जोकि आपको कूल लुक देगी। 
PunjabKesari

सिंगल पॉम-पॉम वाली कैप्स इन दिनों काफी चलन में है। 

PunjabKesari

आप कैप्स विद मफलर वाली इस तरह की हैट भी ट्राई कर सकती हैं जिसमें आपको डबल फायदे मिलेंगे। 

PunjabKesari

अगर आप सिर्फ नाम के लिए कैप पहनना चाहती हैं तो इस तरह की चूज कर सकती हैं। 

PunjabKesari

फेदर वाली यह कैप्स आप किसी कूल प्लेस पर कैरी करके रख सकती हैं जो आपको गर्माहट महसूस करवाती रहेगी। 

PunjabKesari

वहीं मफलर के साथ इस तरह की कैप्स भी काफी स्टाइलिश लुक देती है। 

PunjabKesari

अगर आप अपनी पोनी भी शो करना चाहती हैं तो इस तरह की कैप्स ट्राई कर सकती हैं। जो आपको कानों को कवर रखेंगी लेकिन पोनी को स्टाइल देगी। 

PunjabKesari

अगर आप स्टाइलिश कैप्स ढूंढ रही हैं तो इस तरह फ्लॉवर वर्क वाली बेस्ट है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static