बिग बॉस 1 से लेकर 12 की विनर्स लिस्ट, जानिए किसको मिली कितनी रकम?
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 03:54 PM (IST)

बिग बॉस ने पूरी दुनिया में अपना जादू फैलाया हुआ है। देश के हर कोने में बिग बॉस के बहुत-से दीवाने है जिनकी गिनती कोई नहीं कर सकता है। लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था। पहले सीजन का कांसेप्ट किसी को पहली बार में समझ ही नहीं आया था। बिग बॉस का आईडिया विदेशी शो बिग ब्रदर शो पर आधारित था। सबसे बड़ी बात कलर्स टीवी का सबसे ज्यादा टीआरपी कमाने वाला यह शो सबसे पहले सोनी टीवी पर प्रसारित होता था। मगर किसी को बिग बॉस न समझ आने के कारण सोनी टीवी ने यह शो कलर्स टीवी को बेच दिया। आज हम आपके लिए बिग बॉस से जुडी ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातों का पिटारा लाए है। बिग बॉस का नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहला नाम सिर्फ सलमान खान का ही आता है। लेकिन बिग बॉस के पहले सीजन के होस्ट कोई और नहीं 'मुन्ना भाई के सर्किट' अरशद वारसी रह चुके है। यह सीजन साल 2006 में हुआ था। इस सीजन के विजेता आशिकी फिल्म के हीरो 'राहुल रॉय' इस सीजन के विजेता थे। राहुल ने 1 करोड़ की धनराशि जीती थी।
जैसा की आप सबको पता है कि पहला सीजन सबकी समझ से बाहर था इसलिए इसे दोबारा आने में 2 साल का समय लगा। वहीं दूसरा सीजन जोकि 2008 में प्रसारित हुआ उनकी होस्ट 'बिग ब्रदर' की विजेता शिल्पा शेट्टी कुंद्रा थी। इस सीजन का विनर आशुतोष कौशिक थे। यह एमटीवी रोडीज़ के भी विजेता रह चुके है। तीसरा सीजन साल 2009 में हुआ जिसे किसी और ने नहीं बल्कि बोल्लूवुड के शहंशाह 'अमिताभ बच्चन' ने किया। इस सीजन के विनर दारा सिंह के बेटे विन्दु दारा सिंह जीते।
चौथे सीजन से सलमान खान का दौर शुरू हुआ और अब तक चल रहा है। श्वेता तिवारी ने 2010 में यह सीजन जित कर 1 करोड़ की राशि अपने नाम की। वहीं पांचवें सीजन को मजेदार बनाने के लिए संजय दत्त और सलमान खान की जोड़ी इस शो को होस्ट करने लगी। 2011 में जूही परमार इस सीजन की विनर घोषित हुई। 6वां सीजन 2012 में उर्वशी ढोलकिया ने जीता। तो सातवां सीजन 2013 में गौहर खान ने अपने नाम किया, आठवां सीजन एक ऐसा आखिरी सीजन था जिसमें धनराशि 1 करोड़ थी। यह सीजन 2014 में गौतम गुलाटी ने जीता।
नौवीं सीजन से धनराशि 1 करोड़ से घट कर 50 लाख हो गई। इस सीजन के विजेता रियलिटी किंग कहलाते है। जी हां, यह कोई और नहीं बल्कि प्रिंस नरूला है। 2016 में दसवां सीजन आया। इसे कॉमन मैन मनवीर गुज्जर ने अपने नाम किया। 2017 में ग्यारवां बिग बॉस खिताब शिल्पा शिंदे ने अपने नाम किया। 2018 सीजन का खिताब कलर्स की सिमर 'दीपिका कक्कर' ने अपने नाम किया। हर सीजन अपने आप में फैंस के लिए अनोखा और बेस्ट रहा है। आपको क्या लगता है कि इस सीजन का खिताब किसके नाम होगा? पंजाब की कैटरीना कैफ या कलर्स का हीरो सिद्धार्थ शुक्ला?