''नच बलिए 10'' में नजर आएंगी राखी सावंत, पति के साथ ले सकती हैं हिस्सा!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 05:39 PM (IST)

बिग बाॅस में ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। शो में उन्होंने जहां एक तरफ पति रितेश को हर पल याद किया वहीं एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर भी कई खुलासे किए। वहीं राखी के फैंस भी रितेश की झलक देखने के लिए बेताब है। अब शायद फैंस का यह इंतजार खत्म हो सकता है। जी हां, राखी जल्द ही अपने पति को सभी से रूबरू करवाने वाली हैं। 

PunjabKesari

डांस शो में पति के साथ दिखेंगी राखी 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राखी डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 10' में पति के साथ ठुमके लगाती हुई नजर आ सकती है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राखी ने कहा कि उन्हें और रितेश को एक डांस का बड़ा ऑफर मिला है। जिसमें दोनों एक साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि राखी ने शो का नाम नहीं बताया है। 

PunjabKesari

रितेश से मेकर्स कर रहे बातचीत

राखी का कहना है कि शो को लेकर अभी कई फॉर्मेलिटीज चल रही हैं। वहीं शो के मेकर्स भी रितेश से अभा बातचीत कर रहे हैं। राखी कहती हैं, 'रितेश एक बिजनेसमैन हैं। उनके नीचे 10 हजार से भी ज्याद लोग काम करते हैं। ऐसे में रितेश को शो का हिस्सा बनने के लिए करीब 3 या 4 महीने तक अपना काम छोड़ना पड़ेगा।' 

जल्द इंडिया आएंगे रितेश- राखी 

राखी ने आगे बताया, 'बिग बाॅस से बाहर आने के बाद मेरे और रितेश के बीच में पहले से कई चीजें बेहतर हो गई है। अभी से हम एक-दूसरे को समझ रहे हैं और अब जल्द ही रितेश इंडिया आने वाली हैं।'  

PunjabKesari

भई, अब राखी सावंत की ये बातें कितनी सच है और कितनी झूठ यह तो आने वाले समय में खुद ब खुद पता चला ही जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static