क्या दीपिका पादुकोण पूरा करेंगी Kangana से किया वादा? पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने दिलाई याद

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:05 PM (IST)

नारी डेस्क: एक्टिंग से राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत अब एक रेस्टोरेंट की मालकिन बन गई हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपने नए कैफे की फोटोज शेयर की हैं, जिसे 14 फरवरी को उद्घाटित किया जाएगा। इस बीच, कंगना ने दीपिका पादुकोण को उनके पुराने वादे की याद भी दिलाई है। आइए जानते हैं क्या है यह वादा और कंगना के नए कैफे के बारे में।

कंगना रनौत का नया कैफे: "द माउंटेन स्टोरी"

कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपने नए कैफे की झलक शेयर की है, जिसका नाम है "द माउंटेन स्टोरी"। इस कैफे को कंगना ने ओल्ड टच के साथ सजाया है, जिसमें हिमाचल की स्पेशल पहाड़ी थाली भी परोसी जाएगी। कंगना का मानना है कि इस छोटे से कैफे में वह अपनी मां के हाथों का स्वाद भी दे सकेंगी। उन्होंने इस कैफे का प्रमोशन वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कैफे की सुंदरता और वातावरण को दिखाया गया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Mountain Story ( Restaurant ) (@themountainstorytms)

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर इस कैफे के उद्घाटन की तारीख 14 फरवरी को तय की है। यह दिन उनके फैंस के लिए एक खास अवसर होगा, क्योंकि कंगना अपने करियर के एक नए चरण की शुरुआत कर रही हैं।

दीपिका पादुकोण से पुराना वादा

कंगना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उनके एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप शामिल थी। इस क्लिप में कंगना के अलावा दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और निमृत कौर भी नजर आ रही थीं। इंटरव्यू में जब कंगना से पूछा गया कि वह 10 साल बाद क्या करना चाहेंगी, तो कंगना ने जवाब दिया कि वह अपना खुद का छोटा सा कैफे खोलना चाहेंगी। कंगना ने कहा, “मैंने दुनियाभर की डिश खाई है और अब मेरे पास एक बेहतरीन मेन्यू और डिशेज हैं।”
दीपिका पादुकोण ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, "मैं तुम्हारी पहली क्लाइंट बनूंगी।" कंगना ने इस जवाब का स्वागत करते हुए कहा, "हां, जरूर।"

PunjabKesari

अब कंगना ने इंस्टाग्राम पर उस इंटरव्यू क्लिप को शेयर किया और दीपिका को उनके पुराने वादे की याद दिलाई। कंगना ने कैप्शन में लिखा, "दीपिका पादुकोण, तुमने मेरा पहला ग्राहक बनने का वादा किया था।" कंगना ने इस पोस्ट में दीपिका को टैग भी किया है। अब यह देखना होगा कि दीपिका इस पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया देती हैं या नहीं।

कंगना के कैफे का उद्घाटन

कंगना का नया कैफे "द माउंटेन स्टोरी" 14 फरवरी से खुलने जा रहा है। यह कैफे न केवल टेस्टी खाने के लिए मशहूर होगा, बल्कि इसकी खासियत यह है कि यह हिमाचल प्रदेश की संस्कृति और परंपरा को भी अपने अंदर समेटे हुए है। कंगना की यह नई पहल उनके फैंस के लिए एक रोमांचक अनुभव हो सकता है, और वे उम्मीद करेंगे कि दीपिका पादुकोण भी इस खास दिन पर उनका समर्थन करेंगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static