पाकिस्तान आधी रात को क्यों कर रहा लगातार ड्रोन हमला, हो सकती है ये बड़ी साजिश !

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:46 AM (IST)

नारी डेस्कः पिछले दो दिनों से पाकिस्तान लगातार भारत के कुछ राज्यों पर ड्रोन अटैक कर रहा है हालांकि भारत द्वारा पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया जा रहा है, लगातार पाकिस्तान भारत के जम्मू, पंजाब, राजस्थान को ड्रोन निशाना बना रहा है लेकिन ड्रोन हमले ही क्यों? यहां हर भारतीय को समझने की जरूरत है कि आखिर पाकिस्तान लगातार ड्रोन हमलों से ही भारत के शहरों को निशाना क्यों बना रहा है। रात के अंधेरे में पाक का ड्रोन अटैक किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं?

यहां दुश्मन की ड्रोन युद्धनीति को समझने की जरूरत है क्योंकि यह सिर्फ दुश्मन देश का हमले का प्रयास ही नहीं बल्कि यह पाकिस्तान की बहु-स्तरीय रणनीति भी हो सकती है। जरा दुश्मन की इस रणनीति को समझें आखिर व ड्रोन युद्ध पर ही इतना जोर क्यों दे रहा है? वह लगातार बड़ी संख्या में ड्रोन भेजता है और भारत की वायु सुरक्षा प्रणाली उसे नष्ट किए जा रही है। इसका मकसद सिर्फ हमला नहीं है बल्कि पाक की छिपी गहरी रणनीति भी हो सकती है।

सबसे पहली रणनीति भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को परखने की हो सकती है। दुश्मन भारत की एयर डिफेंस सिस्टम को परखने या थकाने के लिए सस्ते ड्रोन का उपयोग कर सकता है। इसका लक्ष्य भारत की रक्षा तैयारियों को कमजोर करना भी हो सकता है। इसी के साथ भारत को आर्थिक नुकसान देने का भी ये तरीका हो सकता है। 

PunjabKesari

वहीं दुश्मन की दूसरी रणनीति, जासूसी और खुफिया जानकारी इक्टठी करना हो सकती है। कुछ ड्रोन रेडार लोकेशन और उनके दायरे की जानकारी जुटाने के लिए भेजे जाते हैं। ये इलेक्ट्रॉनिक खुफिया ड्रोन हो सकते हैं, जिन्हें नष्ट होना भी स्वीकार्य हानि मानी जाती है। 

तीसरी रणनीति भ्रम और धोखे की रणनीति हो सकती है जो ध्यान भटकाने के लिए हो सकता है। इससे भारत अपनी रेडार या मिसाइल सिस्टम को उस दिशा में स्थानांतरित कर सकता है, जहां दुश्मन ने जाल बिछाया हो। दुश्मन बार-बार ड्रोन भेजकर यह देख सकता है कि भारत कितनी तेजी से और कैसे प्रतिक्रिया करता है।

लगातार ड्रोन हमले कर पाकिस्तान, आम नागरिकों और सैनिकों में भय, असुरक्षा और मानसिक थकावट पैदा कर सकते हैं। इससे राजनीतिक दबाव भी बनता है कि भारत बातचीत करें या सुरक्षा संसाधनों में बदलाव लाए।

दुश्मन का बार-बार ड्रोन भेजना, भले ही वे नष्ट हो रहे हों, तो उसका उद्देश्य सिर्फ हमला नहीं है। वह तैयारी कर रहा है, आंकड़े इकट्ठा कर रहा ह या बड़ा हमला करने की प्लानिंग बना रहा है।  यह हमारे लिए सतर्क और तैयार रहने का समय है। जय हिंद


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static