किसी ने 16 तो किसी ने 19 साल बाद लिया तलाक, क्यों सहारा बनने की बजाय एक दूसरे के दुश्मन बने बॉलीवुड कपल्स?
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 01:17 PM (IST)
नारी डेस्क: पिछले कुछ महीने पहले ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के साथ-साथ Grey Divorce के भी खूब चर्चे हुए थे। ऐसे में लोग इस जांच-पड़ताल में जुट गए थे कि आखिर ये है क्या और बॉलीवुड का इससे क्या नाता है। दरसअल ग्रे तलाक (Grey Divorce) उस तलाक को कहते हैं जिसमें पति-पत्नी की उम्र 50 वर्ष से अधिक होती है। इसे "सिल्वर या डायमंड तलाक" के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार के तलाक की दर पिछले कुछ दशकों में बढ़ी है, खासकर पश्चिमी देशों में, लेकिन यह अवधारणा अब भारत में भी प्रचलित हो रही है।
क्या है ग्रे तलाक
अब कल खबर आई कि ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो 29 साल के वैवाहिक जीवन के बाद अलग हो रहे हैं, इसे भी ग्रे तलाक ही गिना जाएगा। ग्रे तलाक में तलाक लेने वाले पति-पत्नी की उम्र 50 साल या उससे अधिक होती है, और उनकी शादी की समयावधि अक्सर लंबी होती है, कई बार 20-30 साल या उससे अधिक। इस उम्र में तलाक के बाद आर्थिक स्थिति का प्रभाव अधिक होता है, क्योंकि पति-पत्नी आमतौर पर रिटायरमेंट के नजदीक होते हैं या रिटायर हो चुके होते हैं। संपत्ति के विभाजन और वित्तीय सुरक्षा की चिंता अधिक होती है।
एआर रहमान ने किया ऐलान
तलाक मामलों की वकील वंदना शाह ने कहा कि- ‘‘ एआर रहमान और उनकी पत्नी ने अपने रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद अलग होने का निर्णय लिया है।।'' ‘एक्स' पर एक पोस्ट में रहमान ने कहा- ‘‘हमें उम्मीद थी कि हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से भगवान का सिंहासन भी हिल सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। हमारे दोस्तों, इस नाजुक दौर से गुजरते समय हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।'
इस तलाक में क्या होगी बच्चों की स्थिति?
बानो और रहमान (57) की शादी 1995 में हुई थी और वे तीन संतान - बेटियां खतीजा, रहीमा और बेटे अमीन के माता-पिता हैं। बानो ने पहले एक बयान में अलग होने की घोषणा की, जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया। दरसल ग्रे तलाक के अधिकांश मामलों में बच्चे वयस्क हो चुके होते हैं, इसलिए बच्चों की कस्टडी या परवरिश के मुद्दे आमतौर पर प्रमुख नहीं होते। उम्र बढ़ने के साथ स्वास्थ्य समस्याएं भी तलाक के बाद की जिंदगी को प्रभावित कर सकती हैं। भावनात्मक समर्थन की आवश्यकता भी अधिक होती है।
इन बॉलीवुड सेलेब्स ने लिया ग्रे तलाक
सैफ अली खान और अमृता सिंह: सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में शादी की और 2004 में तलाक लिया। जब वे अलग हुए, तो उनकी उम्र क्रमशः 44 और 46 वर्ष थी।
ऋतिक रोशन और सुजैन खान: - ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने 2000 में शादी की और 2014 में तलाक लिया। तलाक के समय ऋतिक की उम्र 40 और सुजैन की 36 साल थी।
आमिर खान और रीना दत्ता: इन दोनों ने 1986 में शादी की और 2002 में तलाक लिया। उस समय आमिर खान की उम्र 37 वर्ष थी। यह भी पूरी तरह से ग्रे तलाक की श्रेणी में नहीं आता, लेकिन यह लंबे समय तक शादीशुदा रहने के बाद हुआ तलाक था।
कमल हासन और सारिका: इन दोनों ने 1988 में शादी की और 2004 में तलाक लिया। तलाक के समय उनकी उम्र 50 वर्ष के करीब थी।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान: साल 2017 में मलाइका और अरबाज ने 19 साल पुरानी शादी के रिश्ते को खत्म कर अपनी राहें जुदा कर ली थीं। ये भी ग्रे तलाक ही था।