आम नहीं है नाक से खून आना, हो सकती है कोई गंभीर बीमारी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 11:02 PM (IST)
नाक से खून आना सुनकर ही डर लगता है। आम तौर पर तो नाक से खून के कई कारण हो सकते हैं जैसे- ज्यादा ठंड या ज्यादा गर्मी में नाक से खून आने लगता है। जिसे नकसीर फूटना कहा जाता है। लेकिन कई बार यह किसी बीमारी जैसे- हाई ब्लड प्रैशर का ऊपर-नीचे होना, ब्लड कैंसर, नाक में ट्यूमर आदि का संकेत भी होता है। आइए जानते हैं नकसीर फूटने के कारण और उपचार...
क्या है नकसीर?
नाक से खून आने को मैडिकल भाषा में एपिस्टेक्सिस कहते हैं। आम तौर पर यह समस्या तब होती है जब रक्त वाहिकाओं में से खून बहने लगता है। इसकी वजह नाक की झिल्ली का सूख जाना या नाक में किसी तरह की चोट लगना है। इस दौरान नाक से सांस लेने पर नाक के अंदर की कोमल त्वचा फट जाती है और नाक से खून आने लगता है। नकसीर दो प्रकार की होती हैं—
1. एंटीरियल नकसीर
एंटीरियल नकसीर होने पर नाक से आगे वाले हिस्से से ब्लड बहता है।
2. पोस्टिरीयर नकसीर
पोस्टिरीयर नकसीर में नाक के पीछे से खून बहता है लेकिन ऐसा आम तौर पर नहीं होता। बुजुर्गों में नाक के पीछे के हिस्से से खून आता है। इस स्थिति को गंभीर माना जाता है।
कारण
-अधिक ठंडा या गर्म मौसम
- लगातार छींकना या साइनस की समस्या
-नाक में चोट लगना
-हाई ब्लड प्रैशर
- नाक में उंगली करने से
-दवाओं का रासायनिक प्रभाव
-नाक में कीड़ा लगना या किसी चीज का फंसना
-किसी तरह की एलर्जी
-खून पतला होने की दवा
-कोकीन का सेवन
बचाव
डॉ. रोहित अरोड़ा के मुताबिक नकसीर के ज्यादार मामलों को घर पर ठीक किया जा सकता है। कुछ मामलों में ही डॉक्टर की जरूरत पड़ती है। बर्फ के कुछ टुकड़ों को तौलिए में रखकर उससे नाक को हल्का-हल्का दबाएं। सेब के सिरके को पानी में डालें और अच्छे से मिलाकर पी जाएं। इससे नाक से आने वाला खून कुछ देर में बंद हो जाता है। प्याज की मदद से भी नाक से आने वाले खून को रोका जा सकता है। प्याज के रस को रूई में डुबोकर नाक पर 3 से 4 मिनट तक रखें। तुलसी के पत्ते के रस को नाक के छेद में डालें। इसके पत्ते खाने से भी आराम मिलता है। इसके अलावा नाक को अंगूठे और उंगली की मदद से हल्का दबाकर रखें। ऐसा करने से खून बहना बंद हो जाता है। आगे की ओर हल्का झुकें और नाक से सांस लें। अगर तब भी खून बंद न हो तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं।