क्यों होते हैं स्किन पिग्मैंटेशन और कैसे करें इलाज?

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 11:23 AM (IST)

स्किन पिग्मैंटेशन जैसे तिल्ली, झाइयां, पिंपल्स व एक्सीडैंट के दाग से त्वचा बदरंग दिखने लगती है। इनकी बहुत सारी वजह हो सकती है जैसे - तिल्ली होने की वजह आनुवांशिक भी हो सकती है तो वहीं बिना सनस्क्रीन लगाए धूप में निकलने औैर पौष्टिक डाइट नहीं लेने से भी यह हो सकती है।

एक नहीं 6 तरह के होते हैं पिग्मैंटेशन

-सोलर लेंटिजाइन (Solar Lentigines)
-मेलस्मा (Melasma)
-हाइपरपिगमेंटेशन (Hyperpigmentation)
-झाइयां (Pigmentation)
-फ्रीकल्स (Freckles)
-तिल्ली (Mole)

PunjabKesari

पिग्मैंटेशन के कारण

झाइयों का कारण हार्मोनल असंतुलन, ज्यादा तनाव, गलत डाइट खान-पान, थायराइड व खून की कमी हो सकती है। हेयरकलर लगाते समय सावधानियां न बरतना भी स्किन पिग्मैंटेशन की वजह बनती है। सैंसेटिव स्किन में कैमिकल युक्त हेयर कलर नुकसान पहुंचाते हैं।

पिग्मैंटेशन की सही वजह जानकर करे उपचार

स्किन पिग्मैंटेशन की सही इलाज समस्या के होने की वजह पर निर्भर करता है। अगर झाइयां खून व पोषक तत्वों की कमी व हार्मोनल प्रॉब्लम के चलते हुई है तो उसी हिसाब से दवाइयां खाने व लगाने के दी जाएंगी।

तिल्ली का लेजर ट्रीटमैंट

चेहरे पर बने भूरे तिल को लेजर ट्रीटमैंट द्वारा 6-8 सैशन से दूर किया जा सकता है लेकिन साथ ही धूप-प्रदूषण से मरीज को खुद की केयर भी करना होगी।

PunjabKesari

अब जानिए कुछ घरेलू उपचार...

-नींबू के रस को 10-15 मिनट चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से साफ कर लें।
-आलू के रस में थोड़ा-सा टमाटर का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
-पुदीनों के पत्तों को पके हुए केले के साथ मिक्स करके झाइयों पर लगाएं। आप अकेले पुदीना के पत्ते पीसकर भी झाइयों पर लगाएं तो फर्क दिखेगा। इसे 10 मिनट लगाकर रखें फिर मुंह धो लें।
-हल्दी पाऊडर में दूध मिक्स करके स्पॉट पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static