कौन था जॉर्ज फ्लॉयड? जिसकी मौत से हिंसा में जल रहा अमेरिका
punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 03:21 PM (IST)
अमेरिका इन दिनों हिंसा की आग में जल रहा है इस हिंसा की आग की वजह है अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड का मारा जाना इतना ही नहीं इस हिंसा प्रदर्शन में जहां पूरा अमेरिका रोष प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आया है वहीं सोशल मीडिया में भी प्रोफाइल और कवर फोटो को ब्लैक कर दिया है। जॉर्ज की मौत एक पुलिसकर्मी के हाथों हुई जिसके बाद से अमेरिका में काले और गोरे की बहस छिड़ गई और Black lives matter का आंदोलन शुरु हुआ। जॉर्ज को इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं।
क्या था मामला
ये मामला शुरू हुआ एक नकली बिल से। जॉर्ज को नकली बिल का इस्तेमाल करने के शक में गिरफ्तार किया गया.. पुलिस ने जॉर्ज पर आरोप लगाया कि उनसने 20 डॉलर के फर्जी नोट के जरिए दुकान में कुछ खरीदारी की कोशिश की।
वहीं आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पुलिस अधिकारी जॉर्ज की गर्दन को घुटने से दबाता दिख रहा है और जॉर्ज बार बार पुलिस अधिकारी से कहता है कि वह सांस नहीं ले पा रहा है लेकिन पुलिस कर्मी घुटना नहीं हटाता। गले पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण जॉर्ज के दिल ने काम करना बंद कर दिया और जार्ज की सांसे थम गई।
तकरीबन 40 शहरों में कर्फ्यू
जॉज की मौत के बाद 25 मई को मिनियापोलिस से इस विरोध प्रदर्शन की शुरूआत हुई जिसके बाद अमेरिका के 40 शहरों नें कर्फ्यू लगाया गया लेकिन इसके बावजूद लोग सड़कों पर उतर रहें हैं।
कौन था जॉर्ज फ्लॉयड?
जॉर्ज फ्लायड की उम्र 46 साल थी वे ह्यूस्टन में रहता था लेकिन काम के सिलसिले में वे मिनियापोलिस आया। वे एक रेस्टोरेंट में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता था। वे तकरीबन 5 साल से रेस्टोरेंट में काम कर रहा था और अपने मालिक के घर पर ही किराए पर रहता था उनकी एक बेटी भी है।
जॉर्ज के इंसाफ के लिए बॉलीवुड स्टार्स भी आए आगे
जॉर्ज की मौत के बाद हर कोई उनके इंसाफ की मांग कर रहा है और ऐसे में इसमें बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हो गऐ हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इंसाफ की मांग की। प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ' हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुद को शिक्षित करें और इस नफरत को खत्म करें. इस लड़ाई को यहां अमेरिका, और पूरी दुनिया में खत्म करें. आप जहां भी रहें, जो भी हालात हों, किसी की भी जान नहीं जानिए चाहिए, खासकर उसके स्किन के कलर की वजह से किसी और के हाथों. जॉर्ज, मैं आपके परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हूं.”
करीना कपूर ने भी टाइम मैगजीन का एक पुराना एडिटेड कवर शेयर कर जॉर्ज फ्लॉयड के लिए इंसाफ की मांग की। एक्टर दिशा पाटनी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘सभी रंग खूबसूरत हैं.’
वहीं सोशल मीडिया पर भी जॉर्ज के इंसाफ की मांग के लिए आवाज उठाई जा रही है। वहीं जॉर्ज की गर्दन पर घुटना रखने वाले पुलिस अधिकारी पर थर्ड डिग्री मर्डर और हत्या के आरोप लगाए हैं।
बता दें कि हिंसा की लपटों ने राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington dc) और वाइट हाउस (white House) को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी मिलिट्री (US Military) उतारने का फैसला लेना पड़ा। कई बड़े शहरों से लूटपाट, दंगे और आगजनी की खबरें आ रही हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘जॉर्ज फ्लॉयड की निर्मम हत्या से सभी अमेरिकी दुखी हैं और उनके मन में एक आक्रोश है। जॉर्ज और उनके परिवार को इंसाफ दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
ट्रंप का कहना है कि मेरी पहली और सबसे बड़ी ड्यूटी यही है कि मैं देश की और अमेरिकी लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सकूं। मैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन को आक्रोशित भीड़ में बदलने की परमीशन नहीं दे सकता हूं।