white In Style: ये ड्रेसेस आपको देंगी स्मार्ट और एलिगेंट लुक

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 03:00 PM (IST)

वाइट कलर का फैशन कभी खत्म नहीं होता खासतौर पर गर्मियों में इस कलर की आउटफिट को पसंद किया जाता है। ये ना सिर्फ गर्मी में ठंडक देता है बल्कि ये बेहद स्टाइलिश लुक भी देने में मदद करता है।अगर आपको भी व्हाइट आउटफिट पसंद है और चाहती हैं कि आप इसे अलग स्टाइल से केरी करें तो आज हम आपको बताएंगे कि ऐसी टिप्स जो आपके बेहद मदद करेंगी।

PunjabKesari

पैंट सूट के साथ व्हाइट शर्ट

अगर आप ऑफिस जाती हैं और आपको फॉर्मल लुक चाहिए तो पैंट सूट के साथ व्हाइट शर्ट पहन सकती हैं। धीरे-धीरे पैंट सूट का फैशन भारत में आ रहा है। अगर पूरा फॉर्मल लुक नहीं चाहिए तो आप व्हाइट पलाजो, श्रग और कॉलर वाली शर्ट भी पहन सकती हैं। इसके साथ न्यूड मेकअप लुक काफी अच्छा लगेगा।

व्हाइट फ्रॉक और फुटवियर

व्हाइट फ्रॉक अपने आप में सबसे ज्यादा स्टाइलिश होती है और उसे किसी अन्य एक्सेसरी की जरूरत नहीं होती, लेकिन ध्यान रखें कि ऐसा अगर कर रही हैं तो उसके साथ फ्लैट्स पहनें। हील्स कई बार इसके साथ अच्छी नहीं लगेंगी। फ्लैट जूतियों के साथ खुले हुए बाल, न्यूड मेकअप और चाहें तो बेहतरीन जंक ज्वेलरी नेकपीस भी आप ले सकती हैं।

PunjabKesari

व्हाइट कुर्ता पैजामा

ये लुक हील्स, नॉर्मल फुटवियर आदि सभी के साथ चल सकता है। अगर इस लुक को त्योहारों के समय पहन रही हैं तो फिर एम्ब्रॉइडरी वाला कुर्ता पहन लें। अगर हील्स पहन रही हैं तो क्रॉप लेगिंग्स पहनें और फ्लैट पहन रही हैं तो स्ट्रेट पैंट या फुल लेगिंग्स पहन सकती हैं। इस लुक के साथ भी न्यूड मेकअप काफी अच्छा लगेगा। सॉफ्ट टोन लिपस्टिक और काजल से भी लुक को कम्प्लीट किया जा सकता है।

व्हाइट टॉप और बॉटम

व्हाइट टॉप काफी तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके नीचे आप वाइड लेग वाला पलाजो, स्कर्ट और व्हाइट जीन्स ही पहन सकती हैं। अगर स्कर्ट और जीन्स पहन रही हैं तो ध्यान रखें कि उसके साथ बेल्ट जरूरी हो। ब्राउन, गोल्डन, ब्लैक बेल्ट इस कॉम्बिनेशन के साथ ज्यादा अच्छी लगेगी। अगर पलाज़ो पहन रही हैं तो उसके साथ क्रॉप टॉप काफी अच्छा लग सकता है।

PunjabKesari

व्हाइट जीन्स और टॉप

यहां टॉप को इन करके पहनना बहुत जरूरी है और साथ ही साथ आपके पास कोई अच्छी बेल्ट होनी चाहिए। ये स्टाइलिंग टिप्स काफी अच्छी हो सकती हैं। फुल व्हाइट कपड़ों पर बेल्ट का ध्यान देना भी जरूरी है। अगर कमर पर ज्यादा फैट है तो इसे न ट्राई करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static