जब प्रियंका के खिलाफ बोला पाकिस्तान तो आयुष्मान ने किया मुंह बंद

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 01:18 PM (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने पर जहां एक तरफ भारतीय नेता, बॉलीवुड सितारें इसका स्पॉट कर रहे है वहीं पाकिस्तान इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है। इन्हीं के बीच उन्होंने हॉलीवुड व बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा द्वारा किए हुए ट्वीट के बाद उन्हें यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर फॉर पीस के पद से हटाने की मांग की हैं। 

कुछ दिन पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानि की पीओके में आतंकी शिविरों पर भारत के जवाबी हमले पर एक ट्विट किया था। जिसमें उन्होंने जय हिंद लिख कर तिरंगे की इमोजी बना थी। इस ट्विट के बाद पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन एम मजारी ने यूनिसेफ को लेटर लिखते हुए कहा कि प्रिंयका चोपड़ा ने इस ट्वीट से सार्वजनिक तौर पर भारत सरकार की मौजूदा स्थिति को एंडोर्स किया हैं। 

 

इस मामले में प्रियंका चोपड़ा का समर्थन करते हुए कंगना रनौत, जावेद अख्तर और आयुष्मान खुराना जैसे बड़े स्टार्स आगे आए है। आयुष्मान खुराना ने प्रियंका को साथ देते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता प्रियंका चोपड़ा ऐसा कुछ गलत नही किया। वो एक सिर्फ भारतीय नहीं, ग्लोबल आइकॉन हैं। एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होेने के कारण वह भारत की अच्छी प्रतिनिधि है। वहीं कंगना रनौट ने भी प्रियंका चोपड़ा की काफी सराहना की। 

PunjabKesari, Ayushman khurana, Nari

यूनीसेफ ने लगाई पाकिस्तान को फटकार

प्रियंका चोपड़ा को गुडविल एम्बेस्डर के पद से हटाने की मांग को लेकर यूनीसेफ ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि- यह उनका हक है वह जो चाहे बोल सकती है। यह उनकी निजी राय है। अगर उन्हें किसी मुद्दे की चिंता है या उन्हें पसंद है तो वह उन पर अपनी निजी राय रख सकते है। वहीं जब वह यूनिसेफ की ओर से बोलती है तो तब हम उनसे इस बात की उम्मीद रखते है कि वह इन सब बातों का उल्लंघन न करें।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

UN backs Priyanka Chopra, says actress retains right to speak in personal capacity after Pak backlash. UNITED NATIONS: UNICEF Goodwill Ambassador Priyanka Chopra, who has been under intense criticism for a tweet cheering the Indian armed forces, retains the right to speak in her personal capacity on issues concerning her, according to a UN spokesperson. When UNICEF Goodwill Ambassadors "speak in their personal capacity, they retain the right to speak about issues that interest or concern them," Stephane Dujarric, the spokesperson for Secretary-General Antonio Guterres, said at his daily .. Pakistan has intensified criticism of her after India rescinded the special status of Kashmir. Pakistan's Human Rights Minister Shireen Mazari wrote this week to UNICEF Executive Director Henrietta Fore demanding Chopra's removal as a Goodwill Ambassador accusing her of "jingoism and support" for the Indian armed forces. Mazari alleged that Chopra showed "support for war, including a nuclear war," even though the actress and 2000 Miss World has not said anything beyond the twee .. #unitednations #priyankachopra

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Aug 23, 2019 at 3:47am PDT


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

khushboo aggarwal

Recommended News

Related News

static