Navratri 2020: नवरात्रि में शुभ माने जाते हैं ये काम, जानिए क्या करें और क्या नहीं?

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 09:44 AM (IST)

शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। नवरात्रि के पावन दिनों में ना सिर्फ नवदुर्गा के स्वरूपों की पूजा-अर्चना, उपवास किया जाता है बल्कि इस दौरान कुछ बातों का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। माना जाता है कि इस दौरान कुछ काम करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। यहां हम आपको यही बताएंगे कि नवरात्रि के दिनों में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं...

सबसे पहले जानते हैं कि नवरात्र में क्या करें...

घर की साफ-सफाई का रखें ध्यान

नवरात्रि से पहले घर के जाले, आदि निकाल दें। माना जाता है कि घर में गंदगी देखकर मां लक्ष्मी वापिस लौट जाती हैं। ऐसे में इस दौरान साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।

PunjabKesari

रोजाना मंदिर जाएं

सुबह जल्दी नहा कर साफ-सुथरे वस्त्र धारण करके नवरात्र की पूजा करें। नवरात्रि में रोजाना मंदिर जाकर मा का ध्यान करने से मन को शांति मिलती है। साथ ही इससे सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती। मगर, कोरोना काल की वजह से अगर आप मंदिर नहीं जा सकते तो घर पर ही मां का ध्यान करें।

देवी को जल अर्पित करना

देवी के मंदिर में आपने जो कलश स्थापित किया है, उसे रोजाना बदलें। कलश के जल को आप पौधे में डाल सकते हैं।

साफ कपड़े पहनें

चाहे आप ने व्रत रखा हो नहीं, इन दिनों में गंदे वस्त्र ना पहनें। माना जाता है कि गंदे कपड़े पहनने से दरिद्रता आती है और इससे मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं।

16 श्रृंगार करना

मां दुर्गा का चोला, फूलों की माला, हार और नए कपड़ों सहित श्रृगांर करना ना भूलें। वहीं, महिलाओं को नवरात्रि के दिनों में 16 श्रृगांर करना चाहिए।

PunjabKesari

माता की अखंड ज्योति जलाना

इस दौरान दिन में 2 बार सुबह-शाम ज्योत जलाएं और दुर्गा चालीसा या सप्तशती का पाठ करें। नवरात्र के नौवें दिन कंजक पूजन करें। ध्यान रखें कि नवरात्रि के दिनों में अपने घर में ताला ना लगाएं।

शांत रहें

नवरात्रि के दिनों में हमें मन को शांत रखकर सिर्फ मां का ध्यान करना चाहिए। इन दिनों में घर में शांति और सद्भाव रखने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है। जिन घरों में आपसी कलह होती है उन घरों में कभी बरकत नहीं होती है, क्योंकि मां  उन घरों में वास नहीं करती हैं।

नवरात्र के दिनों में क्या न करें...

. अगर आपने नवरात्रि का व्रत नहीं भी रखा है तो भी हर किसी को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
. नवरात्र में शुद्ध आहार भोजन करें और प्याज, लहसुन का सेवन न करें। शराब, मांस आदि का सेवन करने से भी बचें।
. इन दिनों में काले और नीले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। साथ ही चमड़े की चीजें जैसे बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग न खरीदें।
. दाढ़ी-मूंछ, बाल, नाखून काटने से भी परहेज करना जरूरी है, खासकर जिन लोगों ने व्रत रखा हो।
. मासिक धर्म में पूजन वर्जित माना जाता है इसलिए इस दौरान पूजा ना करें।
. जो लोग व्रत रख रहे हैं, उन्हें दिन में सोना नहीं चाहिए। माना जाता है कि इससे घर में बरकत नहीं आती।
. 9 दिनों तक भोजन में छौंक नहीं लगाना चाहिए।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static