ससुराल सिमर का'' की ये एक्ट्रेस 35 की उम्र में लेने जा रही हैं सात फेरे, जानें किस दिन बनेगीं दुल्हन

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 06:20 PM (IST)

नारी डेस्क : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस विंध्या तिवारी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। ‘ससुराल सिमर का’ जैसे पॉपुलर शो से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली विंध्या 25 नवंबर को जोधपुर में अपने बॉयफ्रेंड और प्रोड्यूसर आशीष लोहरा के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं।

विंध्या ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि 24 नवंबर को उनके प्री-वेडिंग फंक्शन होंगे और अगले दिन यानी 25 नवंबर को शादी होगी। उन्होंने कहा कि शादी के लिए जोधपुर इसलिए चुना गया क्योंकि यह बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन है और आशीष की फैमिली भी वहीं से ताल्लुक रखती है।

PunjabKesari

शादी की कहानी

विंध्या ने बताया कि आशीष पिछले कई सालों से यूएस में रह रहे थे। कोरोना के दौरान वह अपनी फैमिली के साथ इंडिया वापस आ गए। विंध्या बताती हैं कि उनका और आशीष का मिलन पिछले साल एक इवेंट के दौरान हुआ था। वह वहां एक रिएलिटी शो के पिच के लिए आए थे। उनका LA बेस्ड प्रोडक्शन डॉक्यूमेंट्री बनाता है।

यें भी पढ़ें : जब हनुमानजी ब्रह्मचारी थे, तो किसके गर्भ में जन्मा उनका पुत्र? जानें कैसे बना पाताल लोक का राजा

विंध्या ने आगे बताया, “हमारी बातचीत हुई और फिर हम अपने-अपने रास्ते चले गए। उसके बाद आशीष ने मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो किया। फिर फेसबुक पर मैसेज किया कि वह मुंबई में हैं और हमें मिलना है।”

PunjabKesari

शादी और हनीमून

एक्ट्रेस ने शादी के बाद हनीमून प्लान्स का भी खुलासा किया। हालांकि उन्होंने अभी डिटेल्स शेयर नहीं की हैं, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जोधपुर के सुंदर लोकेशन के बाद कपल कुछ दिन रिसॉर्ट में आराम और खास पल बिताने की योजना बना रहा है। विंध्या तिवारी ने टीवी इंडस्ट्री में ‘दीया और बाती हम’, ‘घर एक सपना’, ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ जैसे पॉपुलर शोज में काम कर चुके हैं और अब उनकी शादी फैंस के लिए भी बड़ी खुशी का मौका बनने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

static