विक्की कौशल ने अपनी पत्नी कैटरीना को बताया ''विचित्र प्राणी'', जानिए क्यों कहा एक्टर ने ऐसा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 06:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_52_427102221kky.jpg)
नारी डेस्क: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। हाल ही में, दिवा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पति का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विक्की कौशल उन्हें विचित्र प्राणी कहते सुनाई दे रहे हैं। वहीं इससे पहले एक्टर ने कहा था कि शुक्र है कि कैटरीना इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और वह सब समझती हैं।
'नमस्ते लंदन' की अभिनेत्री ने एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा- "मेरे प्यारे पति ने मेरा वर्णन किया", साथ ही एक परी इमोजी भी लगाई। इस वीडियो में विक्की कौशल को हल्की हंसी आती है। इसके बाद, वह अपनी पत्नी से कहते हैं, "विचित्र लेकिन सत्य प्राणी हैं आप।" हाल ही में एक्टर ने बताया कि जब वो फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होते हैं, तो उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ के लिए बहुत कम समय मिलता है। विक्की ने बताया कि जब उन्हें ब्रेक मिलता है तो उनकी पत्नी कैटरीना कैफ कुछ बातें नोटिस करती हैं. उन्होंने कहा, ‘कैटरीना ने मेरी वॉक पर ध्यान दिया. वो हंसते हुए कहती हैं कि ये बहुत सही लग रहा है.’।
काम के मामले में, विक्की कौशल रश्मिका मंदाना के साथ अपनी आगामी ऐतिहासिक ड्रामा "छावा" के प्रचार में व्यस्त हैं। दोनों अभिनेताओं ने हाल ही में शिरडी में साईं बाबा के मंदिर में प्रार्थना की। मंदिर में पहुंचते ही रश्मिका मंदाना को अपने पैर के चारों ओर प्लास्टर के साथ देखा गया। जिम सेशन के दौरान स्टनर घायल हो गई। 'पुष्पा' की अभिनेत्री को चलते समय लंगड़ाते हुए देखा गया और मंदिर में जाते समय उन्होंने विक्की कौशल का हाथ भी पकड़ा। कुछ दिनों पहले, विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना कैफ भी आशीर्वाद लेने के लिए शिरडी गई थीं।