छोटे सा नारियल कर देगा आपको मालामाल, ये उपाय करने से नहीं रहेगी घर में पैसे की कमी!

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 06:10 PM (IST)

पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। ज्योतिषाशास्त्र के अनुसार, यह सामग्री बहुत ही लाभकारी होती है। इन्हीं सामग्रियों में से एक है छोटा नारियल। छोटा नारियल आकार में भी छोटा होता है। इसके अलावा इसे श्रीफल भी कहते हैं। श्री का अर्थ होता है लक्ष्मी, उसी तरह श्रीफल का अर्थ होता है माता लक्ष्मी का फल। मां लक्ष्मी से संबंधित होने का कारण इस नारियल से कई तरह के धन लाभ होते हैं। लघु नारियल के उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की वर्षा होती है। तो चलिए आपको बताते हैं लघु नारियल के उपाय...

 मां अन्नपूर्णा का रहेगा आशीर्वाद 

छोटे नारियल को पीले रंग के कपड़े में बांधकर रसोई के पूर्वी कोने में रख दें। इससे घर में मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद बना रहेगा और रसोईघर में अन्न का भंडार भी कभी खाली नहीं रहेगा। 

PunjabKesari

आर्थिक समस्या होगी दूर 

यदि आप धन, वैभव और समृद्धि की कमी रहती है तो आप 5 लघु नारियल को पूजा घर में रख दें। इन सारे नारियल पर केसर का तिलक लगाएं और हर छोटे नारियल पर तिलक करते हुए 27 बार ऐं ह्वीं श्रीं क्लीं मंत्र का उच्चारण करें। 

जल में करें प्रवाहित

शनिवार के दिन आप शनि मंदिर में 7 नारियल चढ़ाएं। इसके बाद इस लघु नारियल को जल में प्रवाहित करें। इससे कुंडली को शनि दोष का प्रभाव कम होगा और आपकी आर्थिक परेशानी दूर होगी। 

PunjabKesari

लघु नारियल से होने वाले लाभ

. मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए आप विधि के साथ पूजा-पाठ करें। मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में लघु नारियल होता है वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है। इससे घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी। 

. लघु नारियल के लाभ से आर्थिक तंगी भी दूर होगी। मान्यताओं के अनुसार,  छोटा नारियल भले ही छोटा होता है परंतु इस नारियल में इतनी ज्यादा शक्ति होती है कि इससे घर पर रखने से धन आकर्षित होने लगता है। 

PunjabKesari

. इस नारियल का पूर्ण लाभ तभी मिलता है, यदि आप तिजोरी या धन के स्थान पर अभिमंत्रित करवाकर लघु नारियल को रखें, इससे आपको शुभ और शीघ्र फल मिलेगा। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static