रेप की घटनाओं के लिए मल्लिका को ठहराया गया जिम्मेदार, एक्ट्रेस बोलीं- तुम लोगों जैसी सोच
punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 10:19 AM (IST)
बीते कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटी गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर एहसास दिला दिया कि इस देश में आज भी लड़कियां सुरक्षित नहीं है। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलेब्स भी इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने भी हाथरस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन मल्लिका ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।
दरअसल, मल्लिका शेरावत ने ट्वीट कर लिखा था, 'जब तक भारत को लोग महिलाओं के प्रति मध्ययुगीन मानसिकता में सुधार नहीं करते, तब तक कुछ भी नहीं बदलेगा। #HathrasHorror #NirbhayaCase।'
Unless india reforms it’s medieval mindset towards women nothing will change #HathrasHorror #NirbhayaCase
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) September 30, 2020
एक्ट्रेस का किया ये ट्वीट यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने मल्लिका शेरावत को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'लेकिन बॉलीवुड फिल्म में आपने जिस तरह की भूमिकाएं निभाई हैं, वह आपके बयान के उल्ट है। आप अपनी फिल्मों के माध्यम से जिस तरह का संदेश देती हैं, वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सुधार उस व्यक्ति से शुरू होना चाहिए जो अस बारे में बात कर रहा है।'
So the movies I act in are an invitation for rape!!! It’s mentality like yours that make Indian society regressive for women! If you hv a problem wt my movies then Don’t see them #nocountryforwomen https://t.co/I5XdN7zAA6
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) October 7, 2020
अब ऐसा कमेंट देखने के बाद मल्लिका शेरावत भी कहां चुुप बैठने वाली थी। उन्होंने यूजर को जवाब देते हुए लिखा, 'तो जिन फिल्मों में मैं अभिनय करती हूं वे बलात्कार की घटना को निमंत्रण देता है !!! तुम लोगों जैसी सोच भारतीय समाज को महिलाओं के लिए प्रतिगामी बनाती है! यदि आपको मेरी फिल्मों में कोई समस्या है, तो उन्हें मत देखो।'