बालों की होगी तेजी से ग्रोथ, करी पत्ते में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 04:20 PM (IST)

करी पत्ता स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा और बालों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। यह खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य लाभ भी देता है। त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए आप करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन-सी, आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व काफी ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं। करी पत्ता बालों को लंबा करने में बहुत ही लाभकारी माना जाता है। यदि आपके बाल झड़ते हैं और उनकी ग्रोथ रुक गई है तो ऐसे में आप कढ़ी पत्ते का बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप इसका प्रयोग बालों में कर सकते हैं...

तेल के साथ करी पत्ता

आप किसी भी तेल में कड़ी पत्ता लगाकर बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले एक पैन में कोई भी तेल डालें। 
. फिर इसमें करी पत्ता डालें और कुछ मिनट के लिए गर्म कर लें। 
. करी पत्ते के पीसकर आप नारियल तेल में पकाएं। 
. मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर बालों में लगाएं। 
. स्कैल्प की तेल के साथ अच्छे से बालों में मालिश करें। 
. 1 घंटे के लिए इस तेल को बालों में रहने दें। 
. तय समय के बाद बाल किसी भी हल्के शैंपू से धो लें। 

मेथी के बीज के साथ करी पत्ता

मेथी के बीज में करी पत्ता डालकर आप बालों में लगा सकते हैं। इससे आपके बाल मजबूत बनेंगे और झड़ते बालों से भी राहत मिलेगी। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले 1 चम्मच मेथी के बीजों को 1/2 कप पानी में करीबन 7-8 घंटे के लिए भिगोकर रख दें। 
. तय समय के बाद बीजों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। 
. फिर एक पैन में नारियल या सरसों का तेल और 7-8 करी पत्ता डालकर गर्म करें। 
. अब मेथी के बीजों को हल्का सा रोस्ट कर लें। 
. मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर बालों की मालिश करें और 1 घंटे बाद बाल सादे पानी से धो लें। 

एलोवेरा के साथ करी पत्ता 

एलोवेरा और करी पत्ता दोनों बालों के लिए बहुत ही लाभकारी माने जाते हैं। इनमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की ग्रोथ करने में मदद करता है। 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. एलोवेरा जेल में 7-8 करी पत्ते पीसकर डालें। 
. दोनों चीजों को मिक्स करके पेस्ट बना लें। 
. पेस्ट को बाल के स्कैल्प और स्पिल्ट एंड्स पर लगाएं। 
. 1 घंटे के लिए बालों में लगाएं। 
. तय समय के बाद बालों को सादे पानी से धो लें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static