अमेरिका में बड़ा हादसा.... एयरपोर्ट पर टेकऑफ होते ही क्रैश हुआ प्लेन, 8 लोग थे सवार
punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 10:39 AM (IST)
नारी डेस्क: जहां एक तरफ हमारा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका से बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने को बताया कि मेन में बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक-ऑफ के दौरान प्राइवेट जेट हादसे का शिकार हाे गया जिसमें 8 लोग सवार थे। प्राइवेट जेट उड़ान आग की लपटों में घिरकर क्रैश हो गया।
यह भी पढ़ें: अभिनेता धर्मेंद्र पद्म विभूषण से सम्मानित
FAA ने X पर लिखा- "एक बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 रविवार, 25 जनवरी को स्थानीय समय के अनुसार शाम 7:45 बजे मेन में बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेक-ऑफ करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में आठ लोग सवार थे। FAA और NTSB जांच करेंगे। यह जानकारी प्रारंभिक है और इसमें बदलाव हो सकता है"।
यह भी पढ़ें: 77वां गणतंत्र दिवस: कर्तव्य पथ पर भारत की आन-बान-शान
यह विमान एक बॉम्बार्डियर चैलेंजर 650 बिजनेस जेट है। यह ऐसे समय हुआ है जब US में एक बड़ा बर्फीला तूफान आ रहा है, मेन में तापमान शून्य से नीचे है और हल्की बर्फबारी के कारण दृश्यता बहुत कम है। CNN के अनुसार, संघीय रिकॉर्ड का हवाला देते हुए, यह नोट किया गया कि विमान ह्यूस्टन में एक लिमिटेड लायबिलिटी कॉर्पोरेशन के नाम पर पंजीकृत है। घटना के बाद एयरपोर्ट बंद कर दिया गया।

