''आप तो शाकाहारी थीं...'',Urvashi Rautela ने सावन में खाया चिकन, भड़के यूजर्स ने एक्ट्रेस को सुनाई खरी खोटी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 10:58 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह न उनकी रेड कार्पेट एंट्री है और न ही कोई विवादित बयान। इस बार चर्चा है एक मजेदार मॉक इंटरव्यू ऐड की, जिसमें उर्वशी खुद की मस्ती भरी एक्टिंग करती नजर आ रही हैं।
पाइथागोरस के बाद मैं हूं गणित की अगली खोज: उर्वशी
इस ऐड में उर्वशी खुद का ही रोल निभा रही हैं, लेकिन बेहद मजेदार तरीके से। वीडियो में वह कई चौंकाने वाले और अजीब दावे करती हैं। जैसे उन्होंने एक नया गणित का सवाल हल किया है। वह कहती हैं कि पाइथागोरस के बाद गणित में योगदान देने वाली वो पहली इंसान हैं। इतना ही नहीं, वह यह भी कहती हैं कि वॉरेन बफेट उन्हें अगली वित्तमंत्री बनाना चाहते हैं। और वो खुद एक बैंक की मालकिन भी हैं! साफ है कि यह सब एक मजाकिया अंदाज़ में किया गया है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
‘UFC - उर्वशी फ्राइड चिकन’ का भी किया जिक्र
वीडियो में एक और मजेदार मोड़ तब आता है जब इंटरव्यू के दौरान उनकी असिस्टेंट खाना लेकर आती हैं। उर्वशी बिना सोचे समझे कहती हैं कि वह अपना खुद का चिकन ब्रांड लॉन्च करेंगी जिसका नाम होगा UFC – उर्वशी फ्राइड चिकन। इस पर भी लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं और इसे क्रिएटिव ट्रोलिंग बताया है। जो लोग उर्वशी को फॉलो करते हैं, उन्हें याद होगा कि लाबूबू डॉल उनकी फेवरेट है और वो इसे विंबलडन तक लेकर गई थीं। इस वीडियो में भी लाबूबू का छोटा कैमियो है, जिसे देखकर फैंस खुश हो गए।
सावन में चिकन? सोशल मीडिया पर उठा सवाल
हालांकि इस मजाकिया वीडियो में भी कुछ लोगों को कुछ बातें चुभ गईं। कई यूजर्स ने पूछा कि "सावन में चिकन कैसे खा सकती हैं?" कुछ लोगों ने ये भी कहा कि उर्वशी पहले शाकाहारी थीं, तो अब चिकन क्यों खा रही हैं? वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोगों ने उनकी ट्रोलिंग स्किल्स की तारीफ की, तो कुछ ने इसे मार्केटिंग मास्टरस्ट्रोक कहा।
उर्वशी रौतेला की हालिया फिल्में
उर्वशी ने इस साल कई फिल्मों में भी काम किया है जनवरी 2025 में वो तेलुगू फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ बालकृष्ण और संजय दत्त थे। अप्रैल में उनकी फिल्म 'जाट' रिलीज़ हुई, जिसमें उन्होंने सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ काम किया।