लिप फिलर्स करवाकर पछता रही हैं Uorfi, पोस्ट शेयर कर फैंस को दे डाली ये सलाह

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 06:35 PM (IST)

अपनी अजीबो गरीब फैशन सेंस के कारण फैंस से ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद इन दिनों गहरे दर्द से गुजर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि लिप फिलर्स के बाद उनकी क्या हालत हो रही है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह सिर्फ 18 साल की थी वह तब से लिप फिलर्स करवा रही हैं। यह एक तरह का कॉस्मेटिक प्रोसीजर है जिसमें होंठों का आकार बदलने के लिए इंजेक्शन इस्तेमाल किए जाते हैं। लेकिन उर्फी की ऐसी हालत क्यों हुई आज आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं....

इंस्टा पर बयान किया अपना दर्द 

उर्फी ने अपने लिप फिलर्स करवाने के बारे में तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि - 'सभी से अपने लिप फिलर्स की जर्नी शेयर कर रही हूं, मैं 18 साल की उम्र से ही लिप फिलर्स ले रही हूं तब मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं थे और मुझे लगता था कि मेरे होंठ बहुत ही पतले हैं और मुझे भरे-भरे होंठ चाहिए थे। मैं डर्मेट डेनी के पास गई और हम कम से कम में इसे करवाने के लिए तैयार हो गए। मुझे उन्हें डिजॉल्व करवाना पड़ा था। आपको बता दूं कि यह सबसे खतरनाक चीज है मैं लोगों को यह नहीं कह रही हूं कि आप लिप फिलर्स मत लो लेकिन फिलर्स या बोटॉक्स करवाते हुए सावधान रहने की जरुरत है। मेरे पास अभी भी लिप फिलर्स हैं लेकिन अब मुझे पता कि मेरे चेहरे पर क्या अच्छा लगता है और असल में कम ही ज्यादा है, मैं सभी को यही कहूंगी कि किसी डॉक्टर के पास जाने से पहले अच्छी तरह से सब देख लें। अगर आपको अपने चेहरे या शरीर को लेकर किसी तरह की इन्सेक्योरिटी है तो आप फिलर्स सर्जरी करवा सकते हैं लेकिन सिर्फ अच्छे डॉक्टर से ही करवाएं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi Javed (@urf7i)

 

यूजर्स ने दी ध्यान रखने की सलाह 

वहीं उर्फी की यह पोस्ट देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दे दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'अपनी खामियों पर शर्मिंदा मत हो, आप अभी भी बहुत सुंदर हो, स्किन ठीक हो जाएगी समय के साथ और हां लोगों को अपनी परेशानियों के बारे में बताने के लिए बहुत ही हिम्मत चाहिए। यही एक कारण है कि मैं आपको पसंद करता हूं।' 

PunjabKesari

अन्य ने कहा कि - 'बहुत अच्छी जानकारी।' 

PunjabKesari

एक ने कहा कि - 'अपना ध्यान रखो उर्फी।'

PunjabKesari

अंडर आई फिलर्स के कारण भी हुआ था बुरा हाल 

इसके अलावा उर्फी ने कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उन्होंने आई फिलर ने हुए नुकसान के बारे में बताया था। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static