टीबी मरीजों को कोरोना का अधिक खतरा, होगी सभी की जांच
punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 10:53 AM (IST)
कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है ऐसे में सरकार अपनी तरफ से इसकी रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है लेकिन इस वायरस के साथ कितनी देर तक और जीना पड़ेगा इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से टीबी के मरीजों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह दी गई है।
स्वास्थय मंत्रालय की मानें तो बाकी लोगों के मुकाबले टीबी के मरीजों को कोरोना के संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है इसी वजह से स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से इन सब की जांच कराने के लिए कहा गया है।
दरअसल हाल ही में एक शोध में यह खुलासा हुआ है कि कोरोना के 0.37 से लेकर 4.47 फीसदी मरीजों में टीबी का संक्रमण तेजी से हुआ है और इस बीमारी से पीड़ित लोगों में कोरोना के संक्रमण का खतरा ज्यादा है।
टीबी मरीजों के लिए खतरा बन रही
आपको बता दें कि इस संबंध में स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि जिन लोगों को टीबी की बीमारी होती है वह लोगों का खतरा और बढ़ा देती हैं खासकर जिन टीबी मरीजों का खान पान अच्छा नहीं होता है ऐसे में इन लोगों के लिए कोरोना घातक रूप ले सकता है।
#IndiaFightsCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 27, 2020
Guidance note on bi-directional TB-COVID screening issued by Health Ministry. https://t.co/7ZyovzOLuY@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB @CovidIndiaSeva @DDNewslive @airnewsalerts @MIB_India
जांच के दिए निर्देश
इस खतरे को देखते हुए स्वास्थय मंत्रालय ने यह आदेश दिए हैं कि जिन लोगों को टीबी है वह अपना कोरोना चेक करवाएं और जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं वह टीबी का टेस्ट करवाएं।
टीबी से उबर चुरे मरीजों को खतरा
इस पर मंत्रालय की मानें तो टीबी और कोरोना दोनों एक तरह सामान्य बीमारियां है जो सीधे जाकर फेफड़ों पर प्रभाव डालती हैं और अध्ययन से भी पता चला है कि टीबी से पीड़ित या उससे उबर चुके मरीजों में कोरोना संक्रमण का जोखिम काफी बढ़ जाता है।