ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा ''World War III'' लोग बोले- ''कोरोना के बाद यही देखना बाकी था!''
punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 05:00 PM (IST)
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रूस ने दक्षिण में अपने पड़ोसी देश यूक्रेन पर बड़े स्तर पर सैन्य हमला शुरू कर दिया है। यूक्रेन की राजधानी कीव सहित कई शहरों में रूसी धमाकों की धमक सुनाई दे रही है। वहीं, इस जंग में कई लोगों की मौत व घायल होने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर रूस-यूक्रेन की जंग एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है। ट्वीटर पर हर कोई #WorldWar3 के साथ इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है तो वहीं कुछ इसके लिए मीम्स का सहारा ले रहे हैं।
Me looking at my teacher who told that WW3 will happen for water.#worldwar3 pic.twitter.com/xOaLIOHDOX
— Miraj_says (@miraj_jethwa) February 24, 2022
एक यूजर ने मीम्स शेयर करते हुए कहा, "कोरोना' के बाद 'World War 3' ट्रेंड होते देखना बचा था।" वहीं, अन्य ने लिखा, "विश्व युद्ध 3 एक मजाक माना जाता था"
world war 3 was supposed to be a joke pic.twitter.com/FOQIKxpSRA
— kie loves tris (@criminalplaza) February 24, 2022
एक यूजर ने इस जंग पर मीम्स शेयर करते हुए लिखा, 'अब इस गोला पर नहीं रहना...'
रूस-यूक्रेन युद्ध पर एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए कहा, 'जो लोग कोरोनावायरस से बच गए, उनके लिए लेवल अपग्रेट हो चुका है... विश्व युद्ध 3 में आपका स्वागत है'
यूएस/यूएन से यूक्रेन... तुम साला मीटिंग ही करते रह गए और इधर रशिया मेरा गेम बजाकर चला गया।
हालांकि एक यूजर ने मामले की गंभीरता को समझा और ऐसे नाजुक हालात में मीम्स बनाने वालों को रिक्वेस्ट करते हुए कहा, "कृपया यूक्रेन-रूस के बीच इस मौजूदा स्थिति के मीम्स न बनाएं/साझा न करें। याद रखें यह निर्दोष नागरिक हैं जो पीड़ित हैं..💔"
Please do not make/share memes of this current situation between Ukraine - Russia. Remember It's the innocent civilians who are suffering..💔#RussiaUkraineConflict #worldwar3 #WWIII #Ukraine #Russian #Russia #Putin #Biden #StopWar #PrayingForUkraine #StandWithUkraine pic.twitter.com/rbYkLkmJvh
— Sumedh Ⓥ (@NonViolent14) February 24, 2022
गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर सैन्य हमला कर दिया, जिसमें कई नागरिक और सैनिक घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले के बाद अपने नागरिकों की रक्षा करने की कसम खाई है और रूस के लोगों से सरकार द्वारा शुरू किए गए युद्ध को रोकने की अपील की है। इसी बीच यूक्रेन में आपातकाल लगा दिया है और सभी देशों से रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने व देश को मानवीय - वित्तीय सहायता देने की अपील की है।