हिमाचल में फिर दिखा प्रकृति का रौद्र रूप, भीषण लैंडस्लाइड से मणिकर्ण गुरुद्वारा के पास 6 लोगों की हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 08:59 AM (IST)

नारी डेस्क: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। यहां के कुल्लू जिले में गुरुद्वारा मणिकरण साहिब के पास रविवार को भूस्खलन के बाद एक बड़ा पेड़ कई वाहनों पर गिर गया, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुद्वारे के सामने पहाड़ पर एक पेड़ तूफान और भूस्खलन के बाद उखड़ गया। कुछ लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुद्वारे के सामने पहाड़ पर एक पेड़ तूफान और भूस्खलन के बाद उखड़ गया। यह सड़क पर खड़े कुछ वाहनों पर गिर गया, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जरी अस्पताल भेजा गया है। इस घटना में सड़क के किनारे खड़े वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा।
आपातकालीन कॉल प्राप्त करने पर, पुलिस स्टेशन मणिकरण से एक टीम बचाव और राहत कार्यों के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
अधिकारियों ने पाया कि तीन महिलाओं सहित छह लोगों की जान चली गई पेड़ और मलबा सड़क पर गिर गया। मृतकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के मणिकरण की निवासी रीना, बंगलूर के विजय नगर की निवासी बरसिनी और नेपाली मूल के निवासी समीर गुरुंग के रूप में हुई है। दो व्यक्ति, एक महिला और एक पुरुष, जिनकी पहचान फिलहाल अज्ञात है। घायलों में विजय नगर, बंगलूर के निवासी 53 वर्षीय रमेश बाबू, रमेश बाबू की पत्नी 49 वर्षीय पल्लवी रमेश और रमेश बाबू के बेटे 24 वर्षीय भार्गव शामिल हैं।
अन्य घायलों की पहचान असम के एल.के. पथ की निवासी 40 वर्षीय टुम्पा आचार्य और हरियाणा के हिसार के सेक्टर 14 के निवासी 23 वर्षीय पारची के रूप में हुई है। कुल्लू के तहसीलदार हरिचंद यादव ने बताया कि "यह घटना मणिकरण गुरुद्वारा के पास हुई, जहां एक पेड़ उखड़ गया... इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है... 6 लोग घायल हैं, जिन्हें 10,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है... मृतकों के परिवार को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है..."।