बार- बार बच्चे को लग रही है नजर? इससे बचने के लिए अजमाएं ये उपाय

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 06:33 PM (IST)

हर मां- बाप चाहते हैं कि उसका बच्चा बुरी नजरों से बचा रहे। कई बार लाख कोशिशाें के बावजूद बच्चों को नजर लग ही जाती है, इससे वह खेलना- कूदना और खाना-पीना तक छोड़ देते हैं। छोटे बच्चों को जल्दी नजर इसलिए लगती है क्योंकि वह लोगों के आकर्षण का केंद्र होते हैं. साथ ही सरल, सहज और कोमल होते हैं। अगर आपका बच्चा भी कुछ दिन से चिड़चिड़ा या उदास लग रहा है तो हो सकता है उसे नजर लग गई हो, ऐसे में आप कुछ  ज्योतिष उपाय कर उनकी रक्षा कर सकते हैं।

लाल मिर्च

लाल मिर्च नजर उतारने के लिए सबसे उपयोगी है। इसके लिए आपको 7 सूखी लाल मिर्च लेनी है और बच्चे के सिर के ऊपर से घड़ी की सीधी दिशा में 7 बार घुमाना है। इसके बाद इस मिर्च को सीधा गैस या चूल्‍हे की आग में जला दें।

बजरंग बली का सिन्दूर

 शनिवार के दिन बच्चे को हनुमान जी के मंदिर ले जाएं। बजरंग बली जी के कंधे पर लगे सिन्दूर को अपने बच्चे के माथे पर लगा दें, इससे बुरी नजर उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। साथ ही किसी भी तरह की बुरी शक्तियां भी बच्चे के पास नहीं भटकेंगी।


नमक

नमक से बच्‍चे की नजर तब उतारनी है, जब घर में कोई न हो। अपने उल्‍टे हाथ में थोड़ा-सा नमक लें और उसे बच्‍चे के सिर से लेकर पैर तक तीन बार गोल घुमाएं। अब इस नमक को सिंक या बहते हुए पानी में फेंक दें। इसके बाद बच्‍चे का चेहरा पानी से धो दें।

तांबे का लोटा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तांबे के लोटे में पानी और ताजा फूल लेकर बच्चे के सिर से 11 बार उतारें, इसके बाद इसे किसी पौधे के गमले में डाल दे।  ऐसा करने से बच्चे पर नजर दोष का प्रभाव कम होगा।

इन बातों का रखें ध्यान

-नजर उतारने का सबसे सही समय रात का ही होता है। 
-बच्‍चे के सोने से पहले आप उसकी नजर उतार दें। 
-कहीं बाहर से घर आने के बाद भी बच्चे की नजर उतारें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static