टीना दत्ता पर टूटा दुखों का पहाड़, दादी के निधन से एक्ट्रेस हुईं भावुक
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 02:40 PM (IST)
नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 17 की एक्स कंटेस्टेंट टीना दत्ता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी दादी का निधन हो गया है। टीना अपनी दादी के बेहद करीब थीं, और उनके निधन से वह पूरी तरह से टूट गई हैं। एक्ट्रेस ने इस खबर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है।
टीना दत्ता की दादी का निधन
टीना दत्ता की दादी ने 11 जनवरी को अपनी आखिरी सांस ली। टीना हमेशा अपनी दादी के साथ एक खास जुड़ाव रखती थीं। वह अक्सर अपनी दादी के साथ बिताए पलों को साझा करती थीं। अपने इस गम को साझा करते हुए टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं, जिसमें उनकी दादी के साथ उनकी यादें जुड़ी हैं।
इमोशनल नोट में छलका दर्द
टीना ने अपनी दादी के निधन पर एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी दादी के लिए अपने प्यार और दर्द को जाहिर किया। उन्होंने लिखा, "और मैंने अपने दिल का एक टुकड़ा खो दिया... कोई ऐसा जो मुझे पूरे दिल से प्यार करता था। वह मेरा सुरक्षित ठिकाना थीं, मेरी खुशी थीं। अब न कोई गंदे किस होंगे, न कोई गाल खींचेगा। अब न कोई परेशान करेगा, न मेरे लिए मीठा बनाकर खिलाएगा। अब उनका फोन करके यह पूछना भी नहीं होगा, ‘तू कब आ रही है?’”
बिग बॉस और ‘उतरन’ से मिली पहचान
टीना दत्ता ने कलर्स टीवी के शो 'उतरन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उन्हें खूब प्यार मिला और वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं। इसके बाद उन्होंने सलमान खान के पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया। भले ही वह शो जीत नहीं पाईं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ।
फैंस ने दी सांत्वना
टीना की इस पोस्ट पर उनके फैंस और सेलेब्स ने उन्हें ढेर सारी सांत्वना दी है। हर कोई उनके इस दुख को समझते हुए उन्हें मजबूत रहने की सलाह दे रहा है।
टीना दत्ता के इस इमोशनल पोस्ट ने उनके फैंस को भी भावुक कर दिया है। उनकी दादी के निधन से हुए इस नुकसान को उनके करीबी और फैंस भी महसूस कर रहे हैं।