वाराणसी की ये महिला बनी PM मोदी की नई पर्सनल सेक्रेटरी, जानिए इस पर सरकार को क्यों है इतना भरोसा?

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 07:12 PM (IST)

नारी डेस्क:  भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है।  वर्ष 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं, अब उनके कंधे पर बेहद बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। चलिए जानते हैं निधि तिवारी के बारे में विस्तार से और क्या होगी उनकी जिम्मेदारियां।

PunjabKesari
दो साल से PMO में कर रही हैं काम

भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई पर्सनल सेक्रेटरी (प्राइवेट सेक्रेटरी) नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इसकी मंजूरी दी है। 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी 2022 में अवर सचिव के रूप में शामिल होने के बाद 6 जनवरी 2023 से प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं।


वाराणसी से है निधि तिवारी

दिलचस्प बात यह है कि तिवारी 2014 से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से है। उन्होंने वाराणसी में सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर) के रूप में काम किया, इसके बाद 2013 में सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की ।PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, निधि तिवारी ने ‘विदेश और सुरक्षा’ (Foreign and Security) वर्टिकल में काम किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है। 

PunjabKesari

निधि तिवारी के पास होंगी ये जिम्मेदारियां

निधि तिवारी अब पे मैट्रिक्स के लेवल 12 पर प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में कार्य करेंगी। यह नियुक्ति सह-अवधि (co-terminus) के आधार पर की गई है, यानी यह तब तक प्रभावी रहेगी जब तक कि वह इस पद पर बनी रहेंगी या अगले आदेश तक। प्रधानमंत्री के निजी सचिव का पद बहुत महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित होता है, क्योंकि वह देश के सर्वोच्च पदाधिकारी के साथ सीधे तौर पर काम करता है। निजी सचिव प्रधानमंत्री के कार्यालय में आने वाली फाइलों, पत्रों और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संभालता है। वह सभी सरकारी प्रस्तावों, बिलों, आदेशों और रिपोर्ट्स को पीएम तक पहुंचाता है।

PunjabKesari

कौन बन सकता है पीएम का निजी सचिव ?

पीएम का निजी सचिव आमतौर पर IAS, IFS, IPS या अन्य वरिष्ठ अधिकारी होता है। इसमें प्रशासनिक दक्षता, कूटनीति और कुशल प्रबंधन का अनुभव होना आवश्यक है। उसे सुरक्षा क्लियरेंस और सख्त गोपनीयता नियमों का पालन करना होता है। उन्हें भारतीय राजनीति और प्रशासन की गहरी समझ होनी चाहिए।पिछले अनुभव को देखते हुए, निधी तिवारी विदेश नीति, सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मामलों से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान देंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static