बीवी ऐश्वर्या की किस आदत से घबराते हैं अभिषेक, जानिए क्यों?
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 02:24 PM (IST)

नारी डेस्क: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे मशहूर और पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। हालांकि पिछले साल इनके तलाक की अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन इस साल इन दोनों ने अपनी एकजुटता से उन अफवाहों को नकार दिया। इन दोनों ने अक्सर अपनी शादीशुदा जिंदगी के मजेदार किस्से शेयर किए हैं। हाल ही में एक अवॉर्ड शो में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि जब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय उन्हें फोन करती हैं और कहती हैं, "मुझे तुमसे बात करनी है," तो वह घबराने लगते हैं।
अभिषेक बच्चन हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे, जहां उन्हें शूजित सरकार की फिल्म "आई वांट टू टॉक" में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर (जूरी अवॉर्ड) से नवाजा गया। इस दौरान होस्ट अर्जुन कपूर ने मजेदार सवाल पूछा, "वह कौन सा इंसान है जो कहता है 'अभिषेक, मुझे तुमसे बात करनी है' और तुम घबराने लगते हो?"
इस पर अभिषेक ने हंसते हुए जवाब दिया, "जब आपकी पत्नी फोन करके कहती है 'मुझे तुमसे बात करनी है', तो आपको समझ में आ जाता है कि अब आप मुश्किल में हैं!" उनका यह मजेदार बयान सबको हंसा गया और वहां मौजूद लोग भी इस पर मुस्कराए।
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की अफवाहों पर विराम
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय हमेशा एक-दूसरे की तारीफ करने में नहीं हिचकिचाते और शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुले तौर पर बात करते हैं। हालांकि, पिछले कुछ सालों में दोनों को एक साथ कम देखा गया और उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा बातें भी नहीं की थीं, जिसके बाद 2024 में इनके तलाक की अफवाहें उड़ीं। लेकिन, इन दोनों ने मिलकर इस तरह की अफवाहों पर विराम लगाया और कई पब्लिक इवेंट्स में एक साथ नजर आए। हाल ही में दोनों को एक शादी में एक साथ देखा गया, जहां दोनों ने व्हाइट आउटफिट्स पहने थे और सबको चौंका दिया था।
ये भी पढ़ें: माहिरा शर्मा को डेट करने की अफवाहों पर सिराज ने लिया यू-टर्न, डिलीट किया पोस्ट
अभिषेक बच्चन का वर्क फ्रंट
अभिषेक बच्चन को हाल ही में शूजित सरकार की फिल्म "आई वांट टू टॉक" में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसके अलावा, अभिषेक "बी हैप्पी" फिल्म में नोरा फतेही और इनायत वर्मा के साथ नजर आए थे। वह अब मल्टीस्टारर फिल्म "हाउसफुल 5" का हिस्सा हैं, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, संजय दत्त और कई अन्य कलाकार शामिल हैं। इसके अलावा, अभिषेक के शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म "किंग" का हिस्सा बनने की खबरें भी हैं।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिंदगी के बारे में अक्सर चर्चा होती रहती है। जहां एक तरफ तलाक की अफवाहें उड़ती हैं, वहीं दूसरी तरफ दोनों अपने रिश्ते को लेकर मजेदार और प्यारी बातें शेयर करते हैं। अब तक इस कपल ने अपने रिश्ते को लेकर काफी अफवाहों का सामना किया है, लेकिन दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़ा होना साबित किया है।