रणवीर अल्लाहबादिया को अपना कृष्ण बताती है ये महिला, उनके लिए रखती है करवा चौथ

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 11:34 AM (IST)

नारी डेस्क: जहां एक तरफ रणवीर अल्लाहबादिया का एक बयान उनकी लिए जी का जंजाल बन गया है तो वहींं दूसरी तरफ हम एक ऐसी लडकी से मिलवाने जा रहे हैं जो उनके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है। यह तो रणवीर को अपना पति तक मान बैठी है और उनके लिए करवा चौथ का व्रत तक रखती है। जानिए इस क्रेजी फैन के बारे में विस्तार से। हम बात कर रहे हैं रोहिणी आरजू. की जो रणवीर को भगवान की तरह पूजती है, उन्हें अपना कृष्ण बताती हैं।

PunjabKesari
रोहिणी की भक्ति इंस्टाग्राम परपोस्ट और वीडियो के  माध्यम से वायरल हो गई है, जहां वह अल्लाहबादिया को अपना "स्वामी" और "सब कुछ" कहती हैं। अक्टूबर 2024 के एक वीडियो में, जिसे दस लाख से अधिक बार देखा गया है, रोहिणी अपने प्यार अल्लाहबादिया की तस्वीर के साथ करवा चौथ मनाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान दुल्हन की तरह सजी रोहिणी ने अल्लाहबादिया की तस्वीर की पूजा की और इसे देखकर अपना करवा चौथ का व्रत खोला। संभावित आलोचना को स्वीकार करते हुए, रोहिणी ने अपनी पोस्ट में कहा, "कई लोग मेरा मजाक उड़ा सकते हैं, कुछ लोग मुझे पागल और भ्रमित कह सकते हैं। लेकिन मैं समय, स्थान और अनंत काल से परे तुमसे प्यार करती हूं, रणवीर अल्लाहबादिया"।

PunjabKesari
वह अक्सर अपने अटूट स्नेह को व्यक्त करते हुए लिखती हैं, "स्वामी, मैंने आपके लिए जन्मों तक इंतजार किया है, और अब, इस जन्म में, हम आखिरकार जल्द ही एक हो रहे हैं, पति और पत्नी के रूप में"। रोहिणी के इंस्टाग्राम हैंडल, जिसके 47,000 से अधिक अनुयायी हैं। वह अपने कंधे पर रणवीर के नाम का टैटू भी बनवा चुकी हैं। रोहिणी के दिल पर रणवीर का नाम लिखा हुआ है, वो अक्सर इसे फ्लॉन्ट करती दिखती हैं.

PunjabKesari

कुछ लोगों का आरोप है कि  फॉलोअर्स पाने के लिए ये सब करती हैं. लेकिन रोहिणी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो कहती हैं कि मैं उनसे प्यार करती हूं, उन्हें अपना सबकुछ मानती है। उनकी दिवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह रणवीर की तस्वीर को लेकर ही सोती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static