UP Board Topper:रोजाना 10  की पढ़ाई, मोबाइल से दूरी.... बिना कोचिंग के यह लड़की बनी 12वीं की टॉपर

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 09:05 AM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कल यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्‍ट जारी किया,जिसमें  प्रयागराज की महक जायसवाल ने टॉप किया है।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली प्रयागराज की महक जायसवाल ने बताया कि उसने किसी भी शैक्षिक संस्थान से कोचिंग नहीं ली, अपनी कड़ी मेहनत के दम पर वह इस मुकाम तक पहुंची है।
PunjabKesari

 प्रयागराज के भुलई स्थित बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज की छात्रा महक जायसवाल ने संवाददाताओं को बताया- “मैंने घर पर ही पढ़ाई की और ऑफलाइन या ऑनलाइन कोई कोचिंग नहीं ली जो भी स्कूल में पढ़ाया गया, वही पढ़ाई की।” उन्होंने कहा- “मैंने प्रतिदिन नौ से 10 घंटे पढ़ाई की  मोबाइल व टेलीविजन से भी दूर रहीञ उन्होंने कहा- और मेरा सपना चिकित्सक बनने का है। मैं अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी दीदी, परिवार के लोगों और गुरुजनों को देती हूं। 
PunjabKesari

जायसवाल ने कहा, “ मैंने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त होने की उम्मीद नहीं की थी, बस 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने का अनुमान लगाया था।मैंने सोचा था उत्तर प्रदेश में नाम होगा लेकिन प्रथम स्थान प्राप्त होगा, यह अनुमान नहीं लगाया था।” यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने शीर्ष 10 में स्थान बनाया है, जिसमें महक जायसवाल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static