यह मशहूर एक्ट्रेस 4 महीने भी नहीं संभाल पाई अपनी शादी, पति ने रंगे हाथों पकड़ा दूसरे मर्द के साथ
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 10:42 AM (IST)

नारी डेस्क: जिंदगी कब कहां, क्या मोड़ ले ले कोई नहीं जानता, इंसान सोचता तो बहुत कुछ है लेकिन होता वही है जो उसके नसीब में लिखा होता है। टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अदिति शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, अभी 4 महीने पहले ही उन्होंने जिंदगी की नई शुरुआत की थी लेकिन वह अपनी शादी को ज्यादा लंबा नहीं संभाल पाई। उनके पति ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
खतरों के खिलाड़ी और ये जादू है जिन्न का जैसे शो में नजर आ चुकी अदिति शर्मा अभिनीत कौशिक के साथ गुपचुप तरीके से शादी की। अब दोनों अलग हो रहे हें। यह चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब अभिनीत ने अपने कानूनी सलाहकार राकेश शेट्टी के साथ मिलकर अपनी कथित शादी और उसके बाद की तूफानी घटनाओं के बारे में बात की। इंडिया फ़ोरम के अनुसार, अदिति और अभिनीत ने 12 नवंबर, 2024 को अपने गोरेगांव स्थित घर में एक छोटे से समारोह में शादी की।
अभिनीत ने दावा किया कि अदिति ने गोपनीयता पर जोर दिया क्योंकि वह अपने करियर को लेकर चिंतित थी। उन्होंने कहा- “वह पिछले डेढ़ साल से मुझसे शादी करने के लिए कह रही थी, लेकिन मैं तैयार नहीं था। काफी समझाने के बाद मैं राजी हो गया। हालांकि, उसने जोर देकर कहा कि किसी को पता नहीं चलना चाहिए क्योंकि इंडस्ट्री में शादी एक वर्जित बात है।” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि शादी से पहले दोनों कई सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे और छह महीने पहले ही उन्होंने साथ में 5BHK फ्लैट किराए पर लिया था। कथित तौर पर यह रिश्ता तब बिगड़ गया जब अभिनीत ने अदिति पर अपने अपोलोना को-स्टार समर्थ्य के साथ नज़दीकियां बढ़ाने का आरोप लगाया।
अभिनीत ने अदिति और समर्थ्य को एक साथ देखा, जिसके परिणामस्वरूप तीखी नोकझोंक हुई। दावा किया गया कि उन्होंने मेरी लीगल टीम ने इस मामले में दखल दिया और मैं उसके घर, उसके पेरेंट्स से बात करने के लए गया लेकिन फिर उसने कहा कि ये शादी लीगल नहीं है। हम सिर्फ मॉक ट्रायल कर रहे थे। फिर उसने डिमांड करनी शुरू की कि उसे अलग होना है और उसको 25 लाख रुपये चाहिए।
टेलीविजन एक्ट्रेस अदिती शर्मा को सीरियल ‘अपोलीना’ और ‘दुआ’ से पॉपुलैरिटी मिली थी।