आपकी हर बात सुनने को मजबूर हो जाएगा पति, आज ही अपनाएं ये Tricks

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 03:08 PM (IST)

पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल बनाने में काफी समय लग जाता है। कई पत्नियों के लिए अपने पति से किसी मुद्दे पर बात करना काफी कठिन काम लगता है। बातचीत की शुरुआत ही करना किसी लड़ाई से निपटने जैसा लगता है। ऐसा इसलिए होता है कि आपकी कुछ आदतों की वजह से पति आपके लिए पहले ही राय बना लेते हैं और उस मुद्दे पर बात करना समय की बर्बादी समझते हैं। कुछ आसान टिप्स के जरिए आप अपने पति को धैर्यपूर्वक आपकी बात सुनने के लिए मजबूर कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि ये कैसे संभव है।

जरूरत बताने से पहले प्यार जताएं

पति को अपनी जरूरतों के बारे में बताने से पहले उनसे थोड़ा प्यार जताएं। मीठी नोक-झोंक के साथ बात की शुरुआत करें और उन्हें अपने प्यार का एहसास कराएं। बातों-बातों में बड़े प्यार से बताएं कि आप क्या चाहती हैं और वो चीज आपके लिए कितनी जरूरी है। प्यार और रोमांस के बीच आपके पति बड़े आराम से बातों को सुनेंगे और समझेंगे।

PunjabKesari

सही समय पर करें बातचीत की शुरुआत 

पति से कहीं भी और किसी भी समय बात करना ना शुरू कर दें। इसके के लिए सही समय और जगह का खास ध्यान रखना चाहिए। अक्सर महिलाएं हड़बड़ाहट में ये गलती कर बैठती हैं।  वो अपने पति की स्थिति को नजरअंदाज कर देती हैं और उनकी व्यस्तता को नहीं समझती हैं। आपकी इस आदत से पति भी फिर बात में दिलचस्पी नहीं रखेंगे। इसलिए समय और जगह का ध्यान रखें।

PunjabKesari

ईमानदारी से रखें अपनी बात

अगर आप अपने पति से बात करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, तो फिर इधर-उधर की बातों में समय बर्बाद किए बिना सीधा मुद्दे पर आएं। अगर आप ईमानदारी पूर्वक अपनी बात करेंगी, तो आपके पति इसकी सराहना करेंगे। आप जिन समस्याओं का सामना कर रही हैं और आप उनसे क्या उम्मीदें रखती हैं, इस बारे में स्पष्ट रूप से बात करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static