90 के दशक की इन हीरोइनों ने खूब कमाया था नाम, अब जी रहीं गुमनामी की जिंदगी
punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 05:44 PM (IST)

90 दश्क में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स ने कदम रखा जिनमें से कुछ तो आज भी फिल्मों में नजर आते हैं तो कुछ पर्दें से गायब हो चुके हैं।पर्दें से अचानक गायब हुए ये स्टार्स आज गुमनामी की जिंदगी बिता रहे है। चलिए इस पैकेज में हम आपको इन्हीं सितारों के बारे में बताते हैं।
इस लिस्ट में पहला नाम है अनु अग्रवाल का
अनु ने अपने करियर की शुरुआत आशिकी से की, जोकि सुपरहिट साबित हुई थी। लोगों को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद आई लेकिन पहली फिल्म के बाद वह इंडस्ट्री से गायब हो गई। एक किताब में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में लिखा था।
पूजा बत्रा
एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने विरासत और हसीना मान जाएगी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन फिर पर्दें से गायब हो गईं।
पूजा भट्ट
भले ही पूजा भट्ट एक सफल फिल्म निर्माता है लेकिन एक्ट्रेस के रूप में वह इंडस्ट्री में जगह नहीं बना पाई। 1991 में उन्होंने 2 सुपरहिट फिल्में(सड़क और दिल है के मानता नहीं) की लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
आयशा जुल्का
आयशा जुल्का 90 दश्क की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। आयशा ने कई हिट फिल्मों में काम किया। इनके अफेयर के चर्चें भी खूब रहें। अब यह बॉलीवुड छोड़कर बिजनेसवुमेन बन चुकी है।
फरहीन
सैनिक और जान तेरे नाम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी फरहीन भले ही एक्टिंग में अपना नाम ना कमा पाई हो लेकिन आज वो सफल बिजनेस वुमेन हैं।
नीलम
90 दश्क में नीलम ने भी कई फिल्मों में काम किया। गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया लेकिन जल्द ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।
प्रिया गिल
फिल्म सिर्फ तुम की सीधी-सादी लड़की प्रिया गिल ने करियर के शुरुआत में कई हिट फिल्में दी लेकिन उनका सफर छोटा ही रहा।
ममता कुलकर्णी
'वक्त हमारा है' और 'करण अर्जुन' जैसी फिल्में में काम कर चुकी ममता कुलकर्णी का करियर उनकी गलत आदतों की वजह से तबाह हो गया।
अश्विनी भावे
फिल्म हिना तो आपने जरूर देखी होगी। इस फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली हिना इंडस्ट्री में छा गई। इस फिल्म के बाद उन्हें सफलता नहीं मिली ।